________________
अनुसन्धान ४३
७१
1978) के सम्पर्क में भी आयीं । उन्हीं की प्रेरणा से वे क्रिटिकल पालि डिक्शनरी के काम में भी सहयोग देने लगीं । सन् १९६५ में उनका डी. लिट. उपाधि का निबन्ध पूरा हो गया था और फ्रांसीसी भाषा में पुस्तकरूपमें छपा था। छेदसूत्रों के आधार पर (विशेषतः व्यवहारसूत्र एवं भाष्य के आधार पर) जैन साधुसंघ की व्यवस्था का वर्णन बडी स्पष्टता से इस पुस्तक में दिया गया है । और विस्तार से दस प्रायश्चित्तों का गहन विश्लेषण किया गया है। इस अपूर्व अध्ययन की ख्याति के कारण श्रीमती काइया जैन धर्म व साहित्य की विशेषज्ञ के रूप में प्रतिष्ठित हुई । सन् १९७५ में इस मूलभूत ग्रन्थ का अंग्रेजी अनुवाद लालभाई दलपतभाई भारतीय संस्कृत विद्यामन्दिर अहमदाबाद की ग्रन्थमाला में प्रकाशित हुआ | व्यवहारसूत्र के अध्याय का फ्रासीसी अनुवाद इस ग्रन्थ का परिशिष्ट माना जा सकता है । उनका अन्य प्रमुख ग्रन्थ 'जैन कौस्मोलोजी' जैन धर्म और साहित्य क्षेत्र की अद्वितीय कृति है । श्रीमती काइया ने श्वेताम्बर आगमों के प्रकीर्णक ग्रन्थों के विषय में भी बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने चन्दावेज्झय प्रकीर्णक का भी सम्पादन, अनुवाद एवं भाषावैज्ञानिक अध्ययन किया । इसके अतिरिक्त प्रकीर्णकों में विशेषतया वर्णित सल्लेखना तथा मरणसमाधि पर उन्होंने विविध शोधपत्र प्रकाशित किए।
4. C. Caillat, Atonements in the Ancient Ritual of the Jaina Monks, ___Ahmedabad, 1975. 5. In: W. Schubring, C. Caillat, Drei Chedasotras des Jaina-Kanons,
Ayāradasão, Vavahāra, Nisiha, Hamburg, 1966. 6. C.Caillat, Ravi Kumar,Jain Cosmology, New Delhi, 1981; new edition, ___Ravi Kumar Publisher, New Delhi, 2004. 7. Candavejjhaya, La Prunelle-Cible. Paris, De Boccard, 1971. 8. Fasting unto Death according to Ayāranga-sutta and to some Painnas,
Mahavira and his Teachings (ed. A.N. Upadhye et alin), Bombay, 1977, pp. 113-118; Interpolations in a Jain Pamphlet or the Emegence of one more Āturapratyākhyāna, Wiener Zeistschrift für die Kunde Südasiens, 36, 1992, pp. 35-44; On the Composition of the Svetāmbara Tract
Maranavibhatti/Maranasamāhi-Pannayam, Jain Studies, Delhi, Motilal Banarsidass, 2008; etc. For a bibliography of C. Caillat's works, see Bulletin d'Etudes Indiennes 22-23, 2004-2005, published in 2007 and Indologica Taurinensia (forthcoming), or contact - nalini.balbir@wanadoo.fr
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org