________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
[ ७ER ]
श्लेष्मातक-नेपाल में, पशुपतिनाथ के उत्तर-पूर्व, उत्तर-गोकर्ण । पष्ठी-बम्बई से १० मील उत्तर की ओर, साल्सेत द्वीप । संगम (तीर्थ)-रामेश्वरम् । संध्या-मालवा में, यमुना की धारा, सिन्धु । सदानीरा-प्राचीन पुण्ड्र की एक नदी, जो 'पार्वती-परिणय' के क्षण में शिव के हाथ से छू पसीने से जनमी थी-करतोया । गण्डकी । राप्ती । सपादलक्ष-शाकम्भरि। सप्तकुलाचल-महेन्द्र, मलय, सह्य, शुक्तिमान्, गन्धमादन, विन्ध्य, पारियात्र । सप्तगंगा-गंगा, कावेरी, गोदावरी, ताम्रपर्णी, सिन्धु, सरयू, नर्मदा । सप्तगंडकी-गंडकी के 'सप्तमुख' । सप्तगोदावरी-गोदावरी के 'सप्तमुख' । सप्तद्वीप-जम्बु, प्लक्ष, शाल्मली, कुश, क्रौञ्च, काक, पुष्कर । सप्तमोक्षदापुरी-दे० मोक्षदा । सप्तर्ष-महाराष्ट्र में सतारा। सप्तसागर-जम्बुद्वीप ( भारत ) की 'समुद्रीय' सीमाएँ-लवण, क्षीर, सुरा, घृत, इक्षु, दधि, स्वादु । सप्तसिन्धु-पंजाब, प्राचीन भारतवर्ष । ( उत्तरापथ) समतट-बग अर्थात् पूर्वी बंगाल । समन्तपंचक-कुरुक्षेत्र। सरयू-(अवध में ) घागरा नदी। सरोवर-ब्रह्माण्डपुराण के मानस आदि १२ तीर्थसर, विशे० नारायणसर । सह्यादि-कावेरी के उत्तर में, पश्चिमी घाट को उत्तरी श्रृंखला ( मलयादि )। कावेरी का
पक नाम सह्याद्रि-जा भी है । सांची-भीलसा के द० पू० में, प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ, शान्ति । साकेत-अवध, अयोध्या। सागरसंगम-'गंगामुख' पर कपिलाश्रम, जहाँ सगर के सहस्र पुत्र 'भस्म' हुए थे। साभ्रमती-साबरमती। साम्बपुर-मुलतान। सारस्वत-अजमेर में, पुष्कर सरोवर। सिंहल–सीलोन । लंका कुछ और धी-विन्ध्यपाद' में । सिद्धपुर-कपिल ऋषि की जन्मभूमि, भगीरथ की तपोभूमि-बिन्दुसर । सिद्धाश्रम-शाहाबाद में, बक्सर-जहाँ विष्णु ने वामनावतार ग्रहण किया था। सिप्रा-मालवा में, क्षिप्रा नदी-जिस पर उज्जैन बसा था । सुगन्धा-गोदावरी पर, नासिक । सुदर्शन-जम्बू द्वीप। काठियावाड़ की प्रसिद्ध ऐतिहासिक झील, जिसका मौर्यकाल में निर्माण
तथा, गुप्त युग तक, कितनी ही बार 'उद्धार' हुआ था। सुदाम()पुरी-गांधी तथा कृष्ण की 'जन्मभूमि', पोरबन्दर । ( कीथ ) सुपारग-शूपारक, सूरत। सुब्रह्मण्य-मद्रास में, कुमारस्वामी ( तीर्थ )।
For Private And Personal Use Only