________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
[655]
शम्बूकाश्रम - मध्यभारत में, रामगिरि ( रामटेक ) 1 ( रामा० ) शर्यणावत् - रामद, ब्रह्मसरोवर ।
शाकंभरि - पश्चिमी राजपूताना में, 'सांभर' - जहाँ शर्मिष्ठा ने देवयानी को 'देओदानी' कुप
ढकेल दिया था ।
शाकद्वीप - मध्यएशिया में 'शक - भूमि', 'तारतरी' - बोखारा तथा समरकन्द के मध्यगत 'साइथिया' अथवा 'सोदियाना' ।
शाकल - मद्र देश की राजधानी, स्यालकोट ।
शान्ति - साँची । ( महा० )
शार्ङ्गनाथ - सारनाथ ।
शालातुर - प्राचीन गान्धार में, पाणिनि की जन्मभूमि ।
शाल्मली ( द्वीप ) - काल्दिया । मैसोपोटामिया । सीरिया । ब्रह्माण्ड० )
शाल्व - कुरुक्षेत्र के निकट सत्यवान् के पिता द्युम्नसेन का राज्य, जिसमें जोधपुर, जयपुर, अलवर शामिल थे - मार्तिकावत । शाल्वपुर = सौभनगर (अलवर) उसकी राजधानी थी।
शिवालय - एलोरा ।
शिरोवन - प्राचीन चेर (केरल) की राजधानी, तळवाळ' ।
शुक्तिमती - ( उड़ीसा में ) सुवर्णरेखा नदी ।
शूद्रक - सिन्ध तथा सतलज के मध्यगत देश, राज० उच्च ।
शूरसेन - कृष्ण के बाबा के नाम से विख्यात राज्य, राज० मथुरा ।
शूर्पारक - सुपारग, सूरत ।
शृङ्गगिरि शृङ्गेरी, दक्षिण में जहाँ वैदिक धर्म के पुनरुद्धार के लिए शंकराचार्य ने अपने चार मठों में एक स्थापित किया था ।
शेषाद्रि - त्रिपदी, तिरुपति, तिरुमलाई ।
शैवाल - शिवालय, एलोरा । रामटेक । ( रामगिरि )
शोण - गोंडवाना में अमरकण्टक से उद्गत नदी, जो मगध की पश्चिमी ( प्राकृतिक ) सीमा थी । शोणप्रस्थ- सोनीपत |
शोणितपुर- कुमाऊँ में, केदारगंगा ( मन्दाकिनी ) के तट पर, एक नगर ।
आसाम में, आधु० तेजपुर' ।
शौरिपुर - नेमिनाथ की जन्मभूमि, मथुरा । मध्यदेश की 'शौरसेनी' हमारी ( वर्तमान ) 'राष्ट्र'भाषा' की जननी थी ।
श्रवणाश्रम - अवध में, जहाँ दशरथ ने शिकार करते हुए अन्धे माता-पिता के इकलौते बेटे श्रवण को भूल से मार डाला था ।
में
श्रावस्ती - अवध में, गोंडा जिले में, राप्ती नदी के तट पर, आधु० 'सहेत महेत' । बुद्ध-युग श्रावस्ती गौरव के शिखर पर थी ।
श्रीपथ - जयपुर से ९० मील उत्तर में, 'विआना' - ' पथयमपुरी' |
श्रीप ( 1 ) द - सिंहल का 'एडम्स ब्रिज' ।
श्रीकण्ठ, कुरुजांगल, महाकान्तार - जिसकी राजधानी विलासपुर थी । श्रीक्षेत्र - उड़ीसा में, पुरी ।
श्रीनगर-काश्मीर की राजधानी, जिसकी स्थापना ५वीं सदी में प्रवरसेन द्वितीय ने की थी ।
श्रीरंगपट्टन - ( मैसूर में ) आधु० 'सेरिंगपटम्' ।
श्रीशैल - कृष्णा के दक्षिण में एक तीर्थ पर्वत ।
श्रीस्थानक - ( बम्बई में ) 'थाना', जो कभी उत्तरी कोङ्कण की राजधानी था । श्रीहट्ट - सिल्हेत । ( योगिनी० )
For Private And Personal Use Only