SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 278
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ योगसार टीका। [२६१. आप ही जिन हैं यह अनुभव मोक्षका उपाय है। जो जिण सो दउँ सो जि हउँ पहउ भाउ णिभंतु ।। मोक्खहँ कारण जोया अणु ा तंतु ण गंतु ॥ ७५॥ अन्वयार्थ-जो जिण सा ह जो जिनेन्द्र परमात्मा है वह मैं हूं (सो जिह) वही में हूं। महज णिभंतु भाउ) ऐसी ही शंका रहित भावना करे (जाइया) हे योगी : माक्सह कारण अण्णु ते ण मंतु ण ) मोक्षका आय यही है और कोई तंत्र या और कोई मंत्र नहीं है। भावार्थ - मोक्षका उपाय संक्षेपमें यही है कि अपने आत्माको निश्चय नयसे जैसाका तैमा समझे। मूल स्वमादम नह आत्मा स्वयं जिनेन्द्र परमात्मा हैं। कर्भ रहित आत्माको जिनेन्द्र कहते हैं । अपना आत्मा निश्चय द्रव्यकम, भावकम और नोकर्मा रहित है, व्यवहार नयमे या पर्याय की दृष्टिम भरा आत्मा कम सहित अशुद्ध है परन्तु शुद्ध होने की शक्ति रखता है | काग समय सार है । और श्री जिनेन्द्रका आत्मा शुद्ध व कम गमयसार है | यह भेद दिखता है परन्तु निश्चय नबसे या द्रव्याष्टिले यह भेद नहीं दिखता है । आत्मा परमात्मा सब तरह समान है। केवल सत्ताकी अपेक्षा भिन्नता है । द्रव्य, क्षेत्र, काल, भाव जी एक आत्माका है बही दूसरी आत्मा का है | सर्व आत्माओंका चतुष्टय समान है, सहरा हैं, एक नहीं है-एक समान है । जैसे हजार गेंड्रक दाने समान आकार व गुणोंक हो वे सत्र समान हैं तौभी सब दाने अलग २ हैं । हराएक आत्माका द्रव्य अपने अनंतगुण व पर्यायोंका अभेद व अखण्ड पिंड है। हरएक आत्मा क्षेत्रसे असंख्यात प्रदेशी है, हरएक आत्मा
SR No.090549
Book TitleYogasara Tika
Original Sutra AuthorYogindudev
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages374
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Yoga, & Spiritual
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy