________________
बक्तृत्वकला के बीज
७. महान लेखक अपने पाठक का मित्र व शुभचिन्तक होता है।
-मैकाले ८. लेखकों को मसी शहीदों के रक्तबिन्दुओं से अधिक पवित्र है।
- हजरत मुहम्मद ६. लेखक ये चीजें प्रायः कम ही लिखते है, जो सोचते हैं।
ब केवल वे ही चीजें लिखते हैं, जो दूसरे सोचते हैं या सोचते होंगे।
--एल्वर्ट हु गाई १०. विश्वविख्यात लेखक होमर और सुकरात बिल्कुल अनपढ़
थे। उनकी सभी रचनाएँ सुनकर अन्य लोगों ने लिखी थीं।
–बन्द पृष्ठ १६ ११. ग्रन्थ को संक्षिप्त करनेवाले अन्ठे लेखक
सुप्रतिष्ठित नगर के राजा जितशत्र की सभा में चार ऋषि आये (1) अत्रि-आयुर्वेद के ज्ञाता (२)बृहस्पतिनीतिशास्त्र के वेत्ता (३) कपिल-धर्मशास्त्र के विशेषज्ञ (४) पञ्चाल-अध्यात्मज्ञानी। ये सब अपने अपने विषय के ग्रंथ बनाकर लाये थे। प्रत्येक ग्रंथ में एक-एक लाख श्लोक थे। समयाभाव के कारण राजा ने उन ग्रयों को छोटेरूप में बनाने को कहा । ऋषि उन्हें ज्यों-ज्यों संक्षिप्त करते गये, राजा अधिक संक्षिप्त करने की प्रार्थना करता गया। अन्त में वे ग्रंथ चार पद्यों के रूप में प्रस्तुत किये गये । पद्य निम्नलिखित थे--