________________
३४
१. इतिहासः पुरावृत्तम् ।
पुराने वृत्तान्त का नाम इतिहास है ।
२. वास्तव में इतिहास क्या है ?
लेखामात्र ।
- हेमकोष० २०१७३
इतिहास
परिवर्तन का एक
- जवाहरलाल नेहरू
३. इतिहास केवल श्रतकथाओं का लेखामात्र है ।
कार्लाइल ४. मानव इतिहास प्रधानरूप से विचारों का इतिहास है ।
- एन० जी० वेल्स
५. इतिहास - पुराणानि वेदानां पञ्चमो वेदः । इतिहास - पुराण पाँचवें वेद के तुल्य हैं ।
६४
६. ऐतिहासिक घटनाएँ राष्ट्र की अमूल्यनिधि बनकर भावी पीढ़ियों की युग-युग तक प्रेरणा और चेतना देती रहती हैं ।
७. जीवनकथाओं के अतिरिक्त और कोई सत्य - इतिहास
- एमर्सन
—
नहीं है ।
८. संपूर्ण इतिहास असत्य है ।
राबर्ट वालपोल
६. इतिहासज्ञ एक ऐसा भविष्यवक्ता है, जो भूत को देखता
रहता है ।
-
- श्लोग्लेल
--