________________
धन का खजाना (अमेरिका में)
समुद्र की सतह से ४० फुट नीचे एवं न्यूयार्क व्यापारी बस्ती से ७० फुट नीचे स्वतन्त्र संसार का सबसे बड़ा स्वर्ण-भण्डार है, जिसमें १२.५३ अरब डालर मूल्य का सोना मकान बनाने की ईटों के आकार में सुरक्षित है । प्रत्येक ईट २७-२८ पौंड यजन एवं १४ हजार अमरीकी डालर मूल्य की है। इसके सिवा ६.५ अरब डालर मोना फोट नोक्स (कंगटकी) में एवं ११.८ अरब डालर माना टकसालों व धातुविश्लेषक कार्यालयों में है । यह सारा सोना विदेशी सरकारों, बैंकों व अन्तर्राष्ट्रीय संस्थागों का है । इसे कोई खरीद नहीं सकता।
.-मस्तान, १८ मार्च १९९८