________________
कहावतें
१. 'कहावता' को 'लोकोक्ति एवं किवदन्ती भी कहते हैं । २. हरएक देश में अपनी-अपनी भाषा की कहावतें होती हैं।
कहावतों के अन्दर सीधे-सादे शब्दों में गंभीर ज्ञान
निहित होता है। ४. कई पुरानी कहावतों के निर्देशों में आज कुछ परिवर्तन
भी हुआ है जैसे—(१) दोकरी ने गाय, दोरे त्यां जाय । (२) दरजीनों दीकरो जीवे, त्यांसुधी सीवे । (३) घोटो बाजे घम-घम, विद्या आवे छम-छम, (४) स्पष्टवक्ता सुखी भवेत् ।