________________
वस्तुकला के बीज
किन्तु विघ्न होते ही
मीच - मनुष्य विघ्नों के होने के भय से काम का आरम्भ ही नहीं करते | मध्यम- मनुष्य काम का आरम्भ तो कर देते हैं, उसे बीच में छोड़ देते हैं । परन्तु उत्तमपुरुष जिस देते हैं, उसे बार-बार विघ्न आने पर भी पूरा करके ही छोड़ते हैं । ६. केषां न स्यादभिमतफला प्रार्थना ह्यत्तमेषु ॥
काम का आरम्भ कर
- मेघडूत
J
७. शास्त्रं बोधाय दानाय धनं धर्माय जीवितम् । वपुः परोपकराय, धारयन्ति मनीषिणः ॥
--
उत्तमपुरुषों की संपत्तियाँ, दुःखितों के दुःखों को शान्त करने के लिए ही होती है ।
—चन्दचरित्र, पृष्ठ ७०
उत्तमपुरुष शास्त्रपठन ज्ञान के लिए, घन दान के लिये, जीवन धर्म के लिए और शरीर परोपकार के लिए धारण करते हैं ।
¤