________________
Maha
तुल्यकला के बोज घड़े के पास आई और अपनी पूंछ के प्रहार से उसे औंधा कर दिया । संभवतः मतलब यह था कि उसका पानी पीकर कोई भर न जाये ।
-- भंवरलाल चंडालिया से श्रुत
(घ) सांपों का हमला - बगदाद १६ मई (राय) कुर्दीपत्र 'अलताखी' के एक समाचार के अनुसार उत्तरी इराक के एक गांव कुर्दी जाल के निवासियों पर पिछले दिनों लगभग २०० पीले सांगों ने अचानक हमला किया। गांववालों ने छुड़ा और नंगी तलवारों से उनका सामना करके उनमें से ६५ को मार डाला | शेष भाग गए ।
- हिन्दुस्तान १८ मई, १६७१
७. चूहे
(क) विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों के मतानुसार चूहेचुहिया के एक जोड़े से पैदा हुई सन्तानों से तीन वर्षों में ३५ करोड़ चूड़े हो सकते हैं। लेकिन सौभाग्य की बात है कि ऐसा होता नहीं । चूहा चुहिया का एक जोड़ा प्रति वर्ष ५० बच्चे पैदा कर सकता है । अगर वे सभी जीवित रह जाएँ तो उनसे तीन वर्षों में ३५ करोड़ चूहे हो जाए ।
-
- हिन्दुस्तान, १६ जनवरी, १६६८
(ख) बम्बई में ऐसे चुहे देखने में आए, जिनसे डर कर बिल्लियाँ भी भाग जाती हैं ।
- धनमुनि