________________
पांचवां भाग : तीसरा कोष्टक
१६५
इन गार्मियों को मुन्दरादिक से मारो, खङ्गादिक से छेदों, शूलादिक से भेदो, अग्नि से जलाओ । परमाश्रामिक देवों के ऐसे शब्द मुन नैरमिक भय से होकर सोचते हैं कि
अब भाग कर कहां जाएँ ?
७. छिवति बालस्स रेरा नक्क उद्घविचिदति दुबेदि कन्ने ।
'
जिन्भं विणिक्कस्स विहत्थिमित्रां विवाह सूलाहि भिलावयति ।
- सूत्रकृताङ्ग ५।१।२२ परमधामिक देवता पूर्वजन्म में किये हुए पापों का स्मरण करवा कर छुरे से मापी जीवों के नाक, होठ एवं दोनों कान काटते हैं । उनकी जीभों को खींचकर वितरित (गिल) मात्र बाहर निकाल लेते हैं और फिर उसका तीखे झूलों द्वारा भेदन करते हैं ।
८. कर-कर पाप प्रचंड नर, पड़े नरक जमहत्थ । वन विकराल विशेष सुर, फिर गये ते सब सत्थ ॥ फिर गये ते सब सत्थत, पकड़ पिछत्थत,
घर के लग्गग, गुर्ज अगलाग
सिंह विभग्गग, डरपिय अग्गन मग्गग पाग, धर भुई घुजत घर-घर, शुद्ध नांह सुबुद्धज हीन, कुबुद्धज कर कर | - अमृतध्वनिव
६. जं नरए नेरइया, दुहाई पांवति चोर- अरता | ततो अरणंतगुणियं निगोयम दुहं होइ ॥
नरक में जो पापीजीव घोर अनन्त दुःख पा रहे हैं, निगोद में उससे अनन्तगुणा दुःख होता है ।
*