________________
१८
संसार का पागलपन
१. आदित्यस्यगतागत' रहरहः संक्षीयत जीवित, व्यापार हुकार्यभारगुरुः कालो न विज्ञायते । दृष्ट्वा जन्म- जरा विपत्ति-मरणं त्रासच नोद्यत े, पीत्वा मोहमयी प्रमादमदिरा मुन्मत्तभूत जगत् ॥ - भर्तृहरि-राग्यशतक ७
सूर्य के उदय अस्त होने से दिन-दिन आयु घटती जा रही है । अनेक कार्यों के भार से बढ़े हुए व्यापारों में बीतता हुआ काल भी जाना नहीं जाता। जम-जरा-मण को देखकर वास नहीं होता अतः प्रतीत होता है कि मोहमया प्रमाद-मदिरा को पीकर जगत् मतवाला हो रहा है ।
झूठा साचा कर लिया, विष को अमृत जाना । दुख को सुख सब कोई कहै, ऐसा जगत दिवाना ॥
३. दुनिया आंधली नथी, दीवानी छै ।
४. रंगी की मांरगी वहे.
पके दूध को वांया |
चलती को गाड़ी कहे,
देख कबीरा रोया || ५. गाड़ी का नाम ऊंखली, चलती का नाम गाड़ी।
१७१
-कबीर
-गुजराती कहावत
-कोर
-हिंदी कहावत