________________
१३१
चकला के बीज
८. एक वे जिनके पास भूख से ज्यादा भोजन है ।
'
दूसरे वे, जिनके पास भोजन से ज्यादा भूख है ।
-- निकोलस चेम्फट
९. खावे जीती भूख, सोवे जीती नींद । -- राजस्थानी कहावत १०. मारवाड़ का एक चारण २३ रोटियां खाता था | दुष्काल पड़ा। घरवाले उससे नाराज सेने लगे । ठाकुर साहब के कहने पर उसने सात-सात दिन से एक-एक रोटी घटानी शुरू कर दी । आखिर तीन रोटी पर आ गया ।
¤