________________
१५.
१. वाक्य रसात्मकं यम् ।
रसयुक्त वाक्य को काव्य - कविता कहते हैं । २. कविता भावनाओं से मंजी हुई बुद्धि है।
- प्रो० विल्सन ३. कविता सर्वोत्तम मनस्वियों के सर्वाधिक आनन्द के क्षणों का रिकार्ड है । - शैली
कविता
५. कविता केवल कहने का सुन्दर और प्रभावशाली तरीका है मैथ्यु आर. नोल्ड ४. कविता थोड़े शब्दों में महान् शक्ति बताती है ।
- एमर्सन ६. चउब्वेि पण्णत्तं तं जहा गद्दे, पद्द, कत्थे, गए ।
- स्थानांग ४।४।३७६
—
-
३२
- साहित्यदर्पण
काव्य चार प्रकार का कहा है- (१) नद्य, (२) पद्य, (३) कथामय, (३) गेय (गर मे योग्य) ।
*