________________
माग : पहला कोष्ठक कलाकार-- जीवन सब कलाओं में श्रेष्ठ है । जो अच्छी तरह जीना "जानता है, यही सच्चा कलाकार है। -महात्मा गांधी कलाकार बनने के लिए शर्त है-मानमा ने म, न कि कला-प्रेम।
-टालस्टाय कलाकार जैसी वस्तुएं हैं, वैसी नहीं देखता, अपितु वैसी देखता है. जैसा वह स्वयं है। - अल्फेबटानेस इस भरतक्षेत्र के आदि कलाकार श्री आदिनाथ भगवान् थे। उन्होंने ही पुरुषों की २ तथा स्त्रियों की ६४ कलाएं बतलाई हैं।
(समबायांग ७२ तथा कल्पसूत्र में कलाओं का वर्णन है।