________________
२६
योगियों के चमत्कार
१६ गोरखनाथ---गोरखनाथ के गुरु मत्स्येन्द्रनाथ असम में
"महिलासृन्दरी" में फस, दो-तीन पुत्र भी हो गये । 'जाग मछेन्द्र र गोरख आया इस प्रकार का आह्वान करके गोरख ने जाकर उन्ना जागत किया एवं साथ लेकर देश को चले । महिलामन्दरी ने प्रियतम की झोली में एक सोने की ई डालदी। जंगल में मत्स्येन्द्रनाथ फिर-फिरकर पूछते थे-गोरख ! यहां हर तो नहीं है ? गोरख ने सत्व समझकर ईट को फेंक दिया और उत्तर दिया-डर तो पीछे रह गया । गुरु कुछ उदास हुए । शिष्य ने पेशाब करके शिला सोने की बनाई और गुरु का मोह शांत किया। पादलित और सिद्ध नागार्जुन दो भाई थे। सिद्ध नागार्जुन में स्वर्ण-सिद्धि-रस पी एक तुम्बी भेंटरूप में भाई को दो । पादलिप्त ने उसे फककर पशाव द्वारा
पत्थर का सोना बनाकर दिखाया। ३. दिल्ली बिड़लामंदिर में एक योगी ने भन्न-शक्ति से
पानी का दूध, ईट की मियी एव चम्मच को सोने का