________________
तृत्वकला के बीज
२. जिसने शान को आवरण में उतार लिया. उसने ईश्वर
को मूर्तिमान कर लिया ।
-विनोबा
द्रोणाचार्य ने क्षमाकुरु
ने
७. कौरवां पाण्डवों का पढ़ाते समय यह पाठ पढ़ाया। सबने याद करके सुना दिया। युधिष्ठिर ने कहा- अभी याद नहीं हुआ । गुरु धमकाया। दूसरे दिन फिर पूछा। वही उत्तर मिला ! द्रोणाचार्य मे उन्हें खूब पीटा। इस प्रकार कई दिन मार खाते-खाते याद हुआ। गुरु के पूछने पर धर्मपुत्र ने रहस्य खोला कि जब तक क्रोध आता रहा तब तक याद हुआ यह कैसे कहूँ ?
८. चार वेदों के ज्ञाता को अपेक्षा उनको आचरण में लानेबाला बड़ा है । - एक विचारक 5. करनी करें सो पूत हमारा, कथनी करें सो नाती । रहणी रहे सो गुरु हमारा, हम रहणी के साथी || - कबीर
१०. गांधी जी जब लन्दन में रहते थे, एक पादरी ने ईसाई बनाने की नीयत से उन्हें भोजन का निमन्त्रण देता तथा उनके लिए खाना अलग बनवाया करता । पादरी के बच्चों ने पूछा- खाना अलग क्यों बनाया जाता है ? पादरी ने कहा- ये अहिंसक है, मांस नहीं खाते, इसलिए खाना अलग बनाया जाता है। बच्चों ने फिर प्रश्न किया वे मांस क्यों नहीं खाते ? तब पादरी