________________
नास्तिकों का कथन
१. नत्थि पुष्णे व पावे बा, नस्थि लोए इओबरे । सरीरस्स विणासेणं, विणासो होइ देहिणो ।।
- सूत्रकृतांग-१२१२ न' पुण्य है, न पाप है और न इस दृश्यमान-लोक के अतिरिक्त कोई संशार है। भारीर का नाश होते हो जीव का नाश
हो जाता है। २. लोकयिता वदन्त्येवं, नास्ति जीवो न निर्व तिः । धर्माधमों न विद्यते, न फलं पुण्यपापयोः ।
-षड्वर्शन २० नास्तिक लोग वाहते हैं कि न जीव है, न मोक्ष है, न धर्म है.
न अधर्म है और न ही पुण्य-गाप का कुछ फल मिलता है। ४. यावज्जीवेत् सुखं जीवेद्, ऋणं कृत्वा वृतं पिवेत् ।
भस्मीभूतस्य देहस्व, पुनरागमनं कुतः । नास्तिकों का कहना है कि जहाँ तक जीना हो, सुख से जीना चाहिये । ऋण करके भी घी पीते रहना चाहिए. क्योंकि भस्मीभूत यह शरीर दुबारा नहीं मिलता ।