________________
चौथा भाग : दूसरा कोष्ठक
१०७ ७. एक शताब्दी का दर्शन ही दूसरी शताब्दी का सामान्यज्ञान होता है।
___ -हेनरीमार्ड मोडर . . दर्शन के अभाव में धर्म केवल अंधविश्वास मात्र रह
जाता है और धर्म का बहिष्कार करने पर दर्शन केवल शुष्क नास्तिकवाद बना रहता है। --विवेकानम्ब
दर्शन से लाभ१. सणेण य सद्दहे।
- उत्तरराध्ययन २८-३५ जोव दर्शन' से तत्त्वों की श्रद्धा करता है । २. दर्शन जीवन के सभी भागों में उपयोगी है-कहीं वह
उत्तेजक है, कहीं अवरोधक है और कहीं व्यापक है । वह सत्प्रवृत्ति का उत्तेजक है, असत्प्रवृत्ति का अवरोधक है । और सदाचार की दिशा में व्यापक है ।
-आचार्य तुलसी ३. श्रोड़ी दार्शनिकता मनुष्य को नास्तिकता की ओर
झुकाती है, किन्तु उसकी गहनता मुक्ति की ओर ले जाती है।
–बेकन दर्शन के भेषदुविहे देसणे पण्णत्ते, त जहा–सम्मदसणे चेव, मिच्छादसणे चेव ।
-स्थानांग-२१ दर्शन दो प्रकार का पाना है—सम्यग्दर्शन और मिथ्यादर्शन । बौद्ध नैयायिक सांख्य, जैनं वैशेषिक तथा । जैमनीयं च नामानि, दर्शनानामिमान्यहो !
-पदर्शनसमुन्वय ३