________________
चौथ
।
१७२
वक्तृत्वकला के बीज ५. ज्ञानीपुरुष महात्माओं की पहचान आँख से ही कर
लेते हैं, क्योंकि रुपयों की तरह हीरों-पन्नों को बजाने की जरूरत नहीं पड़ती, उनकी परीक्षा नज़र से ही
होती है। ६. सिल्थेण दोणपागं, कवि च एक्काए गाहाए !
- अनुयोगवार ११६ एक कण से ट्रोणभर पाक बी और एका गाथा मे कवि की
परीक्षा हो जाती है। ७ संत शबहां परखिए, विपत पड़े घर-नार 1 शूरा तबही जाणिये, रण बाजे तलवार ।।
-- राजस्थानी दोहा ८. जानीयात् प्रेषण भृत्यान, बान्धवान् व्यसनागमे । मित्र चापत्तिकाले तु, भार्यां च विभव - क्षये ।।
-चाणक्यनीति १।११ काम के लिए भेजते समय सेवकों की, दुःख आने पर स्वजनों की, आपत्ति के समय मित्रों की और धन-क्षय होने पर स्त्री
की परीक्षा करनी चाहिये । ६. शस्त्र की पहचान धार से होती है. वस्त्र की पहचान
तार से होती है। इन्सान का धैर्य कैसा है ? इसकी पहचान जीत से नहीं, हार से होती है ।
__-.-स्वरसाधना से १०. प्राचीनकाल में सत्य-शील की जांच के लिये कई प्रकार
की परीक्षाएं की जाती थीं । जैसे--(१) शीशी उबालकर