________________
पुस्तक प्रकाशन
१. युनेस्को के अनुसार दुनियां में प्रतिवर्ष लगभग चार लाख पुस्तकें छपती हैं, उसमें तीन-चौथाई पुस्तकें तो १२ देशों में छपती हैं और १७ प्रतिशत जापान को छोड़कर शेष एशियाई देशों में छपती हैं। भारत में १३६४-६५ में सिर्फ २१ हजार २६५ नई पुस्तकें छपीं ।
-भवभारत टाइम्स, २६ नवम्बर १९६५
२. विश्व में प्रथम पुस्तक १४४५ में छपी ।
३. आकार की दृष्टि से सबसे बड़ी पुस्तक ब्रिटेन की 'एटलस' जो हॉलैण्ड में बनी, ५ फुट साढ़े ६ इंच ऊँची और ३ फुट ढाई इंच चौड़ी है |
४. विश्व में सबसे मोटी पुस्तक चीनी शब्दकोष है, इसके ५०२० भाग हैं । प्रत्येक भाग में १७० पृष्ठ हैं । यह सन् १६०० में छपा था ।
-- विश्वदर्पण, पृष्ठ २२-२३
५. सबसे छोटी पुस्तक एगरगेस्ट का 'कविता संग्रह वर्ग इंच के आकार की । -- जन्य, पृष्ठ १९
६. सबसे मंहगी पुस्तक अमीर अफगानीस्तान को फारस के शाह की दी हुई 'कुरान' की प्रति है, वह सोने के पत्र में
6.5