________________
तिलोय पणती
[ गाथा : १२५-१२७
विशेषार्थ :- चन्द्रकी एक वीथीका विस्तार योजन है तो, १५ वोथियोंका विस्तार कितना होगा? इसप्रकार त्रैराशिक करनेपर (१५) -योजन गलियोंका विस्तार हुआ । इसे चार क्षेत्र विस्तार ५१०३६ यो० में से घटा देनेपर ( १५८ ) 03 योजन १५ गलियोंका अन्तराल प्रमाण प्राप्त होता है।
1=
चन्द्रकी प्रत्येक वीथीका अन्तराल प्रमाण
२७२ ]
तं चोइस पवित्तं, हवेदि एक्केवक- कोहि विच्चालं । पणुतीस जोयणाणि, अविरेकं तस्स परिमाणं ।। १२५ ।।
-
श्रविरेकस्स पमाणं, चोट्स मदिरिच- बेण्णि-सदमंसा । सायीसम्भहिया, चत्तारि सया हवे हारो ॥ १२६ ॥
३५ । ११४ ।
श्रथ :--इस ( ) में चौदहका भाग देनेपर एक-एक वीथी के अन्तरालका प्रमाण होता है । जो पैंतीस योजनों से अधिक है । इस अधिकताका जो प्रमाण है उसमें दो सौ चौदह (२१४) अंश और चार सौ सत्ताईस ( ४२७ ) भागहार है ।।१२५-१२६ ।।
3093
विशेषार्थ - चन्द्रमा की गलियाँ १५ हैं किन्तु १५ गलियों के अन्तर १४ ही होंगे, अतः सम्पूर्ण गलियोंके अन्तराल प्रमाण में १४ का भाग देनेपर प्रत्येक गलीके अन्तरालका प्रमाण ( 300 = १४ ) = ३५२१ योजन प्राप्त होता है ।
चन्द्रके प्रतिदिन गमन क्षेत्रका प्रमाण
पढम पहादो चंदो, बाहिर-मग्गस्स गमण-कालम्मि ।
वीहि पडि मेलिज्जं विच्चालं बिंब संजुत्तं ॥ १२७ ॥
-
३६ । १३६ ।
अर्थ - चन्द्रोंके प्रथम वीथीसे द्वितीयादि बाह्य वीथियोंकी ओर जाते समय प्रत्येक वीथीके प्रति, बिम्ब संयुक्त अन्तराल मिलाना चाहिए ।। १२७ ।।
विशेषार्थ -- चन्द्र की प्रत्येक गलीका विस्तार
योजन है और प्रत्येक गलीका अन्तर प्रमाण ३५१ योजन है । इस अन्तरप्रमाण में गलीका विस्तार मिला देनेपर ( ३५३३ + ६ == ) ३६४६४ योजन प्राप्त होते हैं । चन्द्रको प्रतिदिन एक गली पारकर दूसरी गली में प्रवेश करने तक ३६४३६ मो० प्रमाण गमन करना पड़ता है ।