SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 549
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४४८ तत्त्वार्थवृत्ति हिन्दी-सार व्रत मंद देश सर्वतोऽथुमहती || २ ॥ [ १२-६ के दो भेद हैं- अगुवत और महाव्रत । हिंसादि पापके एकदेशत्यागको अणुव्रत और सर्वशत्यागको मात्र कहते हैं । अणुव्रत गृहस्थांके और महाव्रत मुनियों के हो है । की स्थिरता की कारणभूत भावनाओं का वर्णन तत्स्थैर्या भावनाः पञ्च पञ्च ॥ ३ ॥ मार्गदर्शक :- आचार्य श्री सुविधिसागर जी महाराज जिस प्रकार उम्र औषधियां रसादिकी भावना देनेसे विशिष्ट गुणवाली हो जाती हैं उसी तरह अहिंसादि व्रतभी भावनाभावित होकर सत्फलदायक होते हैं । उन अहिंसा आदि की स्थिरता के लिये प्रत्येक व्रतकी पाच पांच भावनाएँ हैं । हिंसाकी पांच भावनाएँ- बाङ मनोगुतीर्यादाननिक्षेपण समित्यालोकितपानभोजनानि पञ्च ॥ ४ ॥ चचनगुमि, मनोगुप्ति, इर्यासमिति, आदाननिक्षेपणसमिति और आलोकितपानभोजन ये अहिंसा की पाँच भावनाएँ हैं । वचनको वशमें रखना वचनगुप्ति और मनको वशमें रखना मनोगुप्ति हैं। चार हाथ जमीन देखकर चलना ईर्यासमिति है । भूमिको देख और शोधकर किसी वस्तुको रखना या उठाना आदाननक्षेपणसमिति हैं । सूर्यके प्रकाशसे देखकर खाना और पीना आलोकितपानभोजन है । सत्यत्रतकी पाँच भावनाएँ क्रोधलोभभीरुत्वहास्यप्रत्याख्यानान्यनुवचिभाषणं च पञ्च ॥ ५ ॥ क्रोधप्रत्याख्यान, लोभप्रत्याख्यान भीरुत्वप्रत्याख्यान, हास्यप्रत्याख्यान और अनुवीचिभाषण ये सत्यव्रतकी पांच भावनाएँ हैं । क्रोधका त्याग करना को प्रत्याख्यान है। लोभको छोड़ना लोभप्रत्याख्यान है । भय नहीं करना भयप्रत्याख्यान है। हास्यका त्याग करना हास्यप्रत्याख्यान हैं और निर्दोष वचन बोलना अनुवचिंभाषण है। अचत्रितकी भावनाएँ---- शून्यागार विमोचितावास परोपरोधाकरणभैक्षशुद्धिसधर्माऽविसंवादाः पञ्च ॥ ६ ॥ शुन्यागारावास, विमोचितावास, परोपरोधाकरण, वशुद्धि और समविसंवाद ये अचौर्य की पाँच भावनाएँ हैं । पर्वत, गुफा, वृक्ष कोटर, नदीवट आदि निर्जन स्थानों में निवास करना शून्यानारावास है। दूसरोंके द्वारा छोड़े हुए स्थानों में रहना विमोचितावास है । दूसरोंका उपरोध नहीं करना अर्थात् अपने स्थानमें ठहरनेसे नहीं रोकना परोपरोधाकरण है। आचारशास्त्र के च्अनुसार भिक्षा की शुद्धि रखना भैक्षशुद्धि हैं। और सहधर्मी भाइयोंसे कलह नहीं करना संवाद है ।
SR No.090502
Book TitleTattvarthvrutti
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJinmati Mata
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages648
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, Tattvartha Sutra, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy