________________
I
नामृतम
मुक्तकसाहित्य
8 सुविधिमुक्तक मणिमाला - भाग १
६५
इस कृति में १०८ मुक्तकों का संकलन किया गया है। सहयोग राशि :- ५ रुपये
केसेट
& स्तोत्र पाठपुंज - भाग १ व २
इस ओडिओ कैसेट में भक्तामर कल्याण मन्दिर, एकीभाव, विषापहार और चतुर्विंशतिका स्तोत्र का संकलन है । ९० मीनट बाली इस कैसेट में मुनिश्री की सुमधुर आवाज है। नागपुर रेडिओ स्टेशन की उद्घोषिका श्रीमती श्रद्धा भारद्वाज की आवाज में स्तोत्रार्थ है तो विदर्भ के सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री अनिल अगरकर के संगीत से यह कैसेट सुसज्जित है।
3 गीतगुंजन
इस कैसेट में मुनिश्री के द्वारा रचित और उनकी ही खु मधुर स्वर लहरियों में निबद्ध भजनों का संकलन किया गया है। इस ७० मीनट की कैसेट को अनिल अगरकर ने संगीत दिया है। ● काव्यकुंज
-
इस कैसेट में मुनिश्री के द्वारा रचित और उनकी ही सुमधुर स्वरलहरियों में निबद्ध ओजस्वी कविताओं का संकलन किया गया है । इस ६० मीनट की कैसेट को अनिल अगरकर ने संगीत दिया है।
प्रत्येक कैसेट के लिए सहयोग राशि :- ५० रुपये