________________
चित्र-परिचय 1
पृ० ३० चित्र ४०
[ "
राजा और सुगंधा पति-पत्नी के रूप में
राजा ने सुगंधा के साथ विवाह कर लिया । नीली पृष्ठभूमि में राजा और सुगंधा हैं । राजा ने सुगंधा को गोद में बिठाकर गले में हाथ डाल रखा है। राजा लाल रंग का धारीदार चोगा पहने है । सुगंधा के वस्त्र पीले रंग के है, और वह एक बहुत झीनी ओढ़नी है। दोनों ओर दो ध्वजायें हैं । श्राकार ५३ x ४३ इंच |
पृ० ३० चित्र ४१
राजा का सुगंधा को श्रात्म- परिचय
सुगंधा के यह पूछने पर कि वह कौन है, राजा ने अपने को ग्वाला (महिषीपाल ) बताया । नीली पृष्ठभूमि में दो गेडुए तकियों के सहारे राजा और सुगंधा श्रामने-सामने बैठे हैं। दोनों के धारीदार वस्त्र लाल रंग के हैं, तथा राजा गहरे हरे रंग का पटका कमर में बांधे है । सुगंधा गहरे बेंगनी रंग की बुंदकीदार मोदमी ओढ़े है । श्राकार ५३ X ३ इंच | पृ० ३९ चित्र ४२
सुगंधा का राजा को रोकना व राजा का श्राश्वासन
नीले रंग की पृष्ठभूमि में सुगंधा तथा राजा बैठे हैं । राजा गहरे बैंगनी रंग का चोगा पहने है, जिस पर पीले रंग का छापा है। सुगंधा के वस्त्र गहरे हरे रंग के हैं, तथा बैंगनी रंग की छापेदार झीनी ओढ़नी है । घाघरे के ऊपर लाल रंग का फड़का है। प्राकार ५ X ३३ इंच
पृ० ३१ चित्र ४३
राजा की बिदाई
नीली पृष्ठभूमि में सुगंधा और राजा खड़े हैं । उसका दाहिना हाथ सुगंधा के दाहिने हाथ पर है। राजा सुगंधा को पुनः भाने का आश्वासन देता है । राजा का धारीदार अंगरखा लाल रंग का है, तथा कमर के पटके और शिरो बन्धन का रंग गहरा हरा है । सुगंधा का घाघरा लाल, सामने का फड़का गहरा हरा तथा बुंदकीदार प्रोढ़नी बैंगनी रंग की है । श्राकार ५ X ३३ इंच 1
पृ० ३२ चित्र ४४
राजा द्वारा सुगंधा का अलंकरण ।
नीली पृष्ठभूमि में राजा सुगंधा को आभूषण पहना रहा है । राजा का अंगरखा गहरे हरे रंग का है । उसके पीछे एक गेहुआ तकिया रखा है। सुगंधा पीले रंग के वस्त्र पहने हैं, जिनपर लाल धारियां हैं। प्राकार ५५ X ३३ इंच |