________________
जो आशा के दास हैं, वे सब जग के दाम । आशा जिन की किंकरी, उनके पग जग वाम १५५ - 256*-* -
श्रीपाल रास आपके धन का दुरुपयोग, कण भर भी नहीं करूंगी। धन की है क्या बात, प्राण भी देकर विपत हरूंगी। तुम मेरे सौभाग्य बनोगे, और नयन के तारे । तुम मेरे सर्वस्व रहोगे जीवन के उजिहारे ॥
सत्य अहिंसा रूप और, समभाव बडाने वाला। RAMROHRIKRINASE श्रीपाल- हो जो धार्मिक कार्य, प्रेम का पाठ पड़ाने वाला ||
उस में बाधा कभी न दूंगा, साधन सदा करूंगा। यथा शक्ति में धर्म कार्य के, विघ्न समस्त हरूंगा ॥
XXX
5494DARISMusum
+
+
+
मदन
सत्य अहिंमा का पुनीत पथ, कभी नहीं छोडूंगी। अन्ध भक्ति से रूढि राग से, प्रेम नहीं जोड्रंगी॥ सर्व धर्म समभाव सदा जीवन में अपनाऊंगी । सत्य धर्म का मर्म, मनो मन्दिर में लाऊंगी ।
मंजुषा
RXXXSASAHE
XXXXX
२ कुंवर
बिना तुम्हारी अनुमति पाये, कोई भी रहस्य की बात । नहीं कहूंगा कभी किसी से नहीं करूंगा हृदय-आघात। विम्ब और प्रतिविम्ब बनेंगे, दोनो के मन एक समान । दो तन एक प्राण बनकर, हम साधेगे अदेत महान् ।।
XXX3XS9X4x
मदनमंजूषा
अनुमति बिनान प्रकट करूंगी, कोई भी रहस्य की बात ।
और न अपना भी रहस्य मैं, रखूगी तुमसे अज्ञात ॥ एक बने गे दोनों मिलकर, एक घाट पीवेंगे नीर । दिखने को भी रह जायेंगे, केवल अपने भिन्न शरीर॥
XXXXXXXXXXXX