________________
(४) अभिनन्दन स्वामो साकेतपुरी में पिता संबर और माता सिद्धार्थ से माघशुक्ला द्वादशी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र में उत्पन्न हुए ।
सुमतिनाथ तीर्थकर साकेतपुरी में पिता मेघप्रभु और माता मंगला से . श्रावणशुक्ला एकादशी को मघा नक्षत्र में उत्पन्न हुए।
पद्मप्रभु तीर्थंकर ने कौशाम्बी पुरी में पिता घरण और माता सुसीमा. से आसोज कृष्णा त्रयोदशी के दिन चित्रा नक्षत्र में अवतार लिया ।
___ सुपारर्वदेव वाराणसी ( बनारस ) नगरी में माता पृथ्वी और पिता सुप्रतिष्ठ से ज्येष्ठ शुक्ला द्वादशी के दिन विशाखा नक्षत्र में उत्पन्न हुये ।
चन्द्रप्रभु जिनेन्द्र चन्द्रपुरी में पिता महासेन और माता लक्ष्मीमती (लक्ष्मणा) से पोपकृष्णा एकादशी को मानुराधा नक्षत्र में अवतीर्ण हुए। .
भगवान् पुष्पदन्त काकन्दा भगरा में माता रामा और पिता सुग्रीव से मगसिर शुक्ला प्रतिपद् के दिन मूल नक्षत्र में उत्पन्न हुये।
शीतलनाथ स्वामी भद्दलपुर में [भद्रिकापुरी में] पिता दृढ़रथ और। माता नन्दा से भाघ के कृष्ण पक्ष की द्वादशी के दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में उत्पन्न
हुए।
भगवान् श्रेयांस सिंहपुरी में पिता विष्णु नरेन्द्र और माता वेणुदेवी से फाल्गुन शुक्ला एकादशी के दिन श्रवण नक्षत्र में अवतीर्ण हुए। . .
वासुपूज्य भगवान् चम्पा नगरी में पिता वसुपूज्य राजा और माता विजया से फाल्गुन शुक्ला चतुर्दशी के दिन विशाखा नक्षत्र में उत्पन्न हुए ।
भगवान् विमलनाथ कपिलापुरी में पिता कृतवर्मा और माता जयश्यामा से माघ शुक्ला चतुर्दशी के दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में उत्पन्न हुए। ...
भगवान अनन्तनाथ अयोध्यापुरी में माता सर्वयशा और पिता सिंहसेन से ज्येष्ठकृष्णा द्वादशी को रेवती नक्षत्र में अवतीर्ण हुए ।
धर्मनाथ तीर्थकर रत्नपुर में पिता भानु नरेन्द्र और माता सुनता से माघ शुक्ला त्रयोदशी के दिन पुष्प नक्षत्र में उत्पन्न हुए।
___भगवान् शान्तिनाथ हस्तिनापुर में माता ऐरा और पिता विश्वसेन से ज्येष्ठ शुक्ला द्वादशी के दिन भरणी नक्षत्र में उत्पन्न हुए।
कुन्थुनाथ जिनेन्द्र हस्तिनापुर में माता श्रीमती और पिता सूर्यसेन से वैशाख शुक्ला प्रतिपदा को कृतिका नक्षत्र में अवतीर्ण हुए ।
भगवान् अरनाथ हस्तिनापुर में माता मित्रा और पिता सुदर्शन राजा से भगसिर शुक्ला चतुर्दशी के दिन रोहिणी नक्षत्र में अवतीर्ण हुए ..