________________
शिक्षा विभाग
इस विभाग की ४ शाखाएं हैं :
(१) वीतराग - विज्ञान पाठशाला विभाग
(२) सरस्वती भवन विभाग
(३) वाचनालय विभाग
( ४ ) शोधकार्य विभाग
१. वीतराग - विज्ञान पाठशाला विभाग
यह अनुभव किया गया है कि हमारे स्कूलों में, जिन पर समाज का लाखों रुपया खर्च होता है, धार्मिक शिक्षा एक तो चलती ही नहीं और चलती भी है तो नाममात्र की। अतः एक योजना बनाई गई कि देश में जगह-जगह ऐसी पाठशालाएँ चलाई जायें जिनमें एक घंटा मात्र धर्म की शिक्षा दी जाय। इसके अन्तर्गत सारे भारतवर्ष में १५५ वीतराग - विज्ञान पाठशालाएँ चल रही हैं। इस प्रकार की पाठशालाओं के लिए, यदि नाहा जावे तो, २०रु० माहवार का नुदान देने की व्यवस्था है। इन पाठशालाओं में परीक्षा बोर्ड से प्रशिक्षित अध्यापक-अध्यापिकाएँ कार्य करते हैं। इस दिशा में कार्य करने की बहुत गुंजाइश है ।
२. सरस्वती भवन विभाग
अध्ययन व स्वाध्याय के लिए श्री टोडरमल स्मारक भवन में सर्व प्रकार का साहित्य उपलब्ध हो सके, इस दिशा में सरस्वती भवन में अब तक १६८० ग्रन्थों का संग्रह किया जा चुका है।
३. वाचनालय विभाग
वाचनालय विभाग में लौकिक और पारलौकिक ज्ञान की वृद्धि हेतु धार्मिक, सामाजिक और लौकिक सभी प्रकार की पत्र-पत्रिकाएँ मंगाई जाती हैं। वर्तमान में इनकी संख्या २० है ।
४. शोधकार्य विभाग
प्रस्तुत शोध-प्रबंध इस विभाग की प्रथम उपलब्धि है । इस विभाग द्वारा आगे और भी शोध कार्य हाथ में लिए जाने की अपेक्षा है ।
(
}
XX