SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 329
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ निश्चय-प्रत्याख्यान अधिकार [२८५ (स्वागता) घोरसंसृतिमहार्णवभास्वधानपात्रमिदमाह जिनेंद्रः । तत्त्वतः परमतत्त्वमजन भावयाम्यहमतो जितमोहः ॥१४४।। ( मंदाक्रांता) प्रत्याख्यानं भवति सततं शुद्धचारित्रमूर्तेः भ्रान्तिध्वंसात्सहजपरमानन्दचिनिष्ठबुद्धेः । नास्त्यन्येषामपरसमये योगिनामास्पदानां भूयो भूयो भवति भविनां संसृतिररूपा ॥१४५।। भावार्थ-जो संमार में भ्रमण कगने वाले ऐसे भावों से पूर्ण प्रत्याख्यान | स्वरूप हो चके हैं ऐसे पूर्ण शुद्ध सिद्ध भगवान हैं । शुद्धनिश्चयनय से 'वही मैं हूं' अर्थात् मैं भी समस्त विभाव भावों मे रहित ही हूं ऐसी भावना के द्वारा नित्य ही अपने स्वरूप का चितवन करना चाहिए । (१४४) श्लोकार्थ-घार मंगाररूपी महाममुद्र में यह देदीप्यमान जलयानजहाज है ऐसा जिनेन्द्रदेव ने कहा है, अता व भोह को जीन लिया है जिसने ऐसा मैं परमार्थ से दम परमतत्व को नित्य ही भाता हूं। (१४५) इलोकार्थ-भ्रान्ति के नष्ट हो जाने से महज परमानन्दमय चैतन्य मनालीन है बुद्धि जिनकी, तथा जो शुद्ध चारित्र की मर्तिस्वरूप ऐसे साधु के सतत ही प्रत्याभ्यान होता है, किंतु अपर समय-अन्य सम्प्रदाय में स्थान रखने वाले ऐसे अन्य योगियों के वह नहीं होता है प्रत्युत उन संसारी जीवों के पुनः पुन: घोर संसार ही । होता है। भावार्थ--'अन्य प्रति में पाठ भेद होने से अन्य भाषाकार ने उसका अर्थ भी ___वमा ही किया है । जैसे-"चिन्निष्ठ बुद्ध" की जगह 'चिन्नष्ट बुद्धः' है जिसने... चैतन्य शक्ति के द्वारा विकल्परूप बुद्धि को नष्ट कर दिया है । आगे 'योगिनामास्पदानां' . .. . ... . . १. म. शीतलप्रसाद कृत हिंदी सहित मुद्रित प्रति"""""" . - - ..
SR No.090308
Book TitleNiyamsar
Original Sutra AuthorKundkundacharya
AuthorGyanmati Mataji
PublisherDigambar Jain Trilok Shodh Sansthan
Publication Year1985
Total Pages573
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Religion
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy