________________
जिसका भीतरी जीवन पर पड़ता है सीधा असर !
यहाँ पर जीवन का 'निर्वाह' नहीं 'निर्माण' होता है
इतिहास साक्षी है इस बात का ।
1. ST
अधोमुखी जीवन ऊर्ध्वमुखी हा उन्नत बनता है;
हारा हुआ भी बेसहारा जीवन
सहारा देनेवाला बनता है । दर्शनार्थी वे
आदर्श पा जाते हैं, यहाँ पर ।
इतिहास सम्बन्धिनी सदियों से उलझी समस्याएँ
सहज सुलझती जाती हैं
क्षण भर की इस संगति से
I
और,
अयाचित होकर भी
सरल सरस संस्कृति के संस्कारार्थी
परामर्श पा जाते हैं, यहाँ पर ।
असि और मषि को भी
कृषि और ऋषि को भी
कुछ ऐसे सूत्र मिलते हैं निस्वार्थी भी वे
आर्ष पा जाते हैं यहाँ पर ।
मूक पाटी 45