SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 250
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ और निराश हो लोटता है यानी भ्रमर से भी अधिक काला है वह पहला बादल-दल। दूसरा'"दूर से ही विष उगलता विषधर-सम नीला नील-कण्ठ, लीला-वालाजिसकी आभा से ... पकी पीली धान की खेत भी हरिताभा से भर जाती हैं ! और, अन्तिम-दल कबूतर रंग वाला है। यूँ ये तीनों, तन के अनुरूप ही मन से कलुषित हैं। इनकी मनो-मीमांसा लिखी जा रही है : चाण्डाल-सम प्रचण्ड शील वाले हैं घमण्ड के अखण्ड पिण्ड बने हैं। जिनका हृदय अदय का निलय बना है, रह-रह कर कलह करते ही रहते हैं ये, विना कलह भोजन पचता ही नहीं इन्हें ! इन्हें देख कर दूर से ही भूत भाग जाते हैं भय से, भयभीत होती अमावस्या भी इनसे दूर कहीं छुपी रहतो वह; यही कारण है कि एक मास में एक ही बार बाहर आती है आवास तज कर। 221 :: मूक मारी
SR No.090285
Book TitleMook Mati
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVidyasagar Acharya
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year
Total Pages510
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy