________________
प्राराधनास्तवनम्
शार्दूल
या सरष्टि रुचिप्रभास्वरतनुः संज्ञान नेत्रोज्ज्वला । सफचारित्रविभूषणा शुचितपः शीलौघमाल्यांबरा || सूक्तिश्रीवर कामिनीप्रियसखो पुष्पेषु विद्वेषिणी । सा घोरेरभिवविता मम हृदि स्तान्नित्यमाराधना २१३१ ॥ शार्दूल
या शुद्धधष्टयुक्त वनवलं ज्ञानोल्लसत्कणिकम् । चारित्रोज्ज्वलदीर्घनालममलं शोलोल्लसत्केसरम् ॥ मुक्तिश्री ललनानिवासकमलं बत्ते गुणनिमितम् । सा मे हृत्सरसि स्फुटं विकलतादाराधना पद्मिनी ||३२|| ॥ इति प्राराधना स्तवनम् समाप्तम् ।
रूपी सुन्दर स्त्रीकी प्रियसखी है, मदनसे द्वेष करती है, बुधजनोंसे वंदित ऐसी यह आराधना मेरे हृदय में नित्य निवास करे ||३१|| आठ प्रकारकी शुद्धि के साथ रहनेवाला सम्यक्त्व हो जिसका दल है, ज्ञान जिसकी कणिका है, चरित्र रूप उज्ज्वल दण्ड - नाल है, निर्मल शील समुदाय हो केसर है, जो मुक्तिरूपी लक्ष्मीका निवास स्थल ऐसे कमलोंको धारण करनेवाली गुणोंसे समुत्पन्न यह आराधना रूपी कमलिनी मेरे हृदयरूप सरोवर में विकास युक्त रहे ||३२||
आराधना स्तवन समाप्त |
६५९
**