________________
मरएकण्डिका सल्लेखनाके कथन करने में चालीस अधिकार हैं उनमेंसे समता नामका यह छत्तीसवां अधिकार है । इस अधिकारमें सोलह कारिकायें हैं। इनमें अंतकी पांच कारिकायें ध्यान विषयक हैं ऐसा प्रतीत होता है क्योंकि पांच कारिकाओंमें पहलेको तीन कारिकामें मैत्री आदि चार भावनाओंका वर्णन है, ध्यानका अभ्यास करनेवाला ध्याता पुरुष पहले इन भावनाओंका अवलंबन लेता है अतः ये ध्यानकी सामग्रीके अंतर्गत हैं तथा अंतिम कारिका स्पष्टतया ध्यानके योग्य कौन साधु है इस बातका उल्लेख कर रही है । अस्तु !