________________
अनुशिष्टि महाधिकार
[ ४५१ पिब सम्यक्त्व पीयूषं मिथ्यात्व विष मुत्सृज ।
निघेहि भक्तिश्चित्ते नमस्कार मनारतम् ।।७५३।।
इन्हीं कारिकाओंके विश्लेषण रूप आगेका संपूर्ण उपदेश है अर्थात् उपधि तथा आहारको निर्दोष ग्रहण करना । शल्यका त्याग, मिथ्यात्वका वमन, सम्यक्त्वको भावना, भक्ति पंच नमस्कार मंत्रमें प्रीति और ज्ञानाभ्यास इनके लिये क्षपक्रको प्रेरित किया है पुनः महाव्रतोंका विस्तार पूर्वक वर्णन है । कषायका निग्रह और इन्द्रियों पर विजय करने के लिये बहुत ही सुदर रीतिसे समझाया है । अंतमें तपस्याका माहात्म्य एवं गुण तथा फल वर्णन करते हुए यह अधिकार समाप्त होता है ।