SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 78
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ द्वितीय परिच्छेद । ७७ "प्रत्येक गृहस्यका यह कर्तव्य है कि भले ही उसके घर निम्न श्रेणोका आदमो क्यों न पावे वह उसके साथ इस प्रकारका सुखद और सोमित व्यवहार अवश्य करे - पाइए, पाइए। इस प्रासनपर बैठिए। आप तो बहुत दिनों में दिख रहे हैं। क्या बात है ? आप तो बहुत दुर्बल हो गए हैं ? आपके दर्शनसे मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई। गृहस्थको चाहिए कि वह अभ्यागत की भोर प्रसन्न नेत्रोंसे देखे, मन और वारणोकी प्रवृति उसकी ओर लगावे और उठकर उसे आसन दे । स्वागतको यही प्राचीन परम्परा है ।" और "संसार में ये पुरुष धन्य हैं, विवेकी हैं और प्रशंसनीय हैं, जिनके घर मित्रजन किसी-न-किसी कार्यवश निरन्तर आते रहते हैं।" यह सुनकर संज्वलन कहने लगा-मित्र, मैंने तो आपके हितकी बात बतायी थी। आपने उसे द्वेष-गभित समझ लिया। प्रस्तु, मैं अभी स्वामीसे पूछकर पाता हूँ। नीतिकारोंका कथन है पृथ्वीका, समुद्रका और पहाड़का तो अन्त मिल सकता है; पर राजाके चित्तका पता कोई कभी भी नहीं आन सका है।" राग-द्वेष कहने लगे-अच्छी बात है, मित्र, पाप स्वामीके पास जाइए । पर यह तो बतलाइए, आप हमारी बातको अनुचित तो नहीं मान गये ? यदि यह बात हो तो हमें क्षमा कर दीजिए । राग-द्वेषकी बात सुनकर संज्वलन कहने लगा-मित्र, आपने तो यह गृहस्थश्चम की व्याख्या भर की है। इसमें बुराईकी क्या बात ? * १० एवमुक्त्वा संज्वलनो जिनपार्षे गस्वेदमवा. दोत्-देव देव, मकरध्वजस्य दूतयुगलमागतमस्ति, तदि
SR No.090266
Book TitleMadan Parajay
Original Sutra AuthorNagdev
AuthorLalbahaddur Shastri
PublisherBharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
Publication Year
Total Pages195
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy