SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 175
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
Pashtha Karmagram In this way, in the six substantive abodes (sattasthana) of the four natural bondage-places (prakritika bandhasthana), there are 28, 24, 21, 11, 5, and 4 natural (prakritika) [substantive abodes], this has been established. In each of the three, two, and one natural bondage-places, there are five substantive abodes (pancheva patteyam patteyam) - this is explained. The five substantive abodes of the three natural bondage-places are: 28, 24, 21, 4, and 3 natural [substantive abodes]. It is certain everywhere that in each bondage-place, according to the subsidence-cum-destruction (upasamashreni) [of karmas], there are 28, 24, and 21 natural substantive abodes. Therefore, the remaining 4 and 3 natural substantive abodes should be understood according to the destruction (kshapakahreni) [of karmas]. Therefore, now the consideration here is with respect to the destruction (kshapakahreni) [of karmas]. In this regard, there is a rule that when there is one Avalika (unit) remaining in the Samjvalana-kosha (the fiery body), the bondage, rise, and suppression of the three [karmas] get severed simultaneously, and thereafter, three natural bondages occur. But at that time, except for the Sthitigata-dalika of one Avalika measure and the Samayaprabandha of two Avali less two time-units, the destruction of all others takes place.
Page Text
________________ पष्ठ कर्मग्रम्प इस प्रकार चार प्रकृतिक बंधस्थान में २८, २४, २१, ११, ५ और ४ प्रकृतिक, ये छह सत्तास्थान होते हैं, यह सिद्ध हुआ 1' तीन, दो और एक प्रकृतिक बंधस्थानों में से प्रत्येक में पांच-पांच सत्तास्थान होते हैं-'सेसेसु जाण पंचेव पत्तेयं पत्तेयं । जिनका स्पष्टीकरण करते हैं। तीन प्रकृतिक बंधस्थान के पांच सत्तास्थान इस प्रकार है-२८, २४, २१, ४ और ३ प्रकृतिक। यह तो सर्वत्र सुनिश्चित है कि उपशमश्रेणि की अपेक्षा प्रत्येक बंधस्थान में २८, २४ और २१ प्रकृतिक सत्तास्थान होते हैं, अतः शेष रहे ४ और ३ प्रकृतिक सत्तास्थान क्षपक श्रेणि की अपेक्षा समझना चाहिये। अत: अब क्षपकणि की अपेक्षा यहाँ विचार करना है। इस सम्बन्ध में ऐसा नियम है कि संज्वलन कोष की प्रथम स्थिति एक आवलिका प्रमाण शेष रहने पर बंघ, उदय और उदीरणा, इन तीनों का एक साथ विच्छेद हो जाता है और तदनन्तर तीन प्रकृतिक बंध होता है, किन्तु उस समय संज्वलन कोष के एक आवलिका प्रमाण स्थितिगत दलिक को और दो समय कम दो आवली प्रमाण समयप्रबन को छोड़कर अन्य सबका क्षय हो जाता है । यद्यपि यह भी दो समय कम दो आवली प्रमाण काल के द्वारा क्षय को प्राप्त १ गो० कर्मकांड गा० ३६३ में पार प्रकृतिक बंषस्थान में दो प्रकृतिक मौर एक प्रकृतिक ये दो उदयस्थान तथा २८, २४, २१, १३, १२, ११, २ और प्रकृतिक, ये पाठ सत्तास्थान बतलाये है । इसका कारण बताते हुए गा० ४८४ में लिखा है कि जो जीव स्त्रीवेव नपुसफवेद के साय आणि पर बढ़ता है, उसके स्त्रीवेद या नपुंसक वेद के उदय के विपरम समय में पुरुषवेद का पंधविच्छेद हो जाता है । इसी कारण कर्मकार में चार प्रकृतिक संघस्थान के समय १३ और १२ प्रकृतिक, ये दो सत्तास्मान और बताये हैं।
SR No.090244
Book TitleKarmagrantha Part 6
Original Sutra AuthorDevendrasuri
AuthorShreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages573
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Karma, & Religion
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy