SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 174
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Chapter 73 When a being ascends the क्षपकश्रेणि with क्षपकणि, it first sheds the नपुंसक वेद, then in the अन्तर्मुहूर्त time, it sheds the स्त्रोवेद. After that, the पुरुषवेद and the six हास्यादि are shed together. However, even during the shedding of स्त्रीवेद, the पुरुषवेद is stopped. Thus, with the rise of स्त्रीवेद and नपुंसक वेद, the being ascending the क्षपकश्रेणि either at the end of the shedding of स्त्रीवेद or at the end of the shedding of स्त्रीवेद and नपुंसकवेद, experiences the अन्धविच्छेद of पुरुषवेद. This results in the being attaining eleven प्रकृतिक सत्तास्थान with only one प्रकृति remaining in its four प्रकृतिक बंधस्थान without the rise of वेद. This being sheds the पुरुषवेद and the six हास्यादि together. Therefore, it attains four प्रकृतिक सत्तास्थान instead of five. However, the being that ascends the क्षपकश्रेणि with the rise of पुरुषवेद, experiences the बंधविच्छेद of पुरुषवेद only when its six नोकषायों are shed. This results in the being attaining five प्रकृतिक सत्तास्थान instead of eleven in its four प्रकृतिक बंधस्थान. This सत्तास्थान remains for two times less than two आवली काल, and then it attains four प्रकृतिक सत्तास्थान for the अन्तर्मुहूर्त काल. **1** In the चूर्णि of कषायप्राभूत, the time for both the अभ्य and उत्कृष्ट types of five प्रकृतिक सत्तास्थान is stated as one time less than two आवली: "What is the time for the five प्रकृतिक सत्तास्थान? It is two आवली times less than one time."
Page Text
________________ ११६ सप्ततिका प्रकरण के साथ क्षपकणि पर चढ़ता है तो वह जीव पहले नपुंसक वेद का क्षय करता है, तदनन्तर अन्तर्मुहूर्त काल में स्त्रोवेद का क्षय करता है, फिर पुरुषवेद और हास्यादि षट्क का एक साथ क्षय होता है । किन्तु इसके भी स्त्रीवेद की क्षपणा के समय पुरुषवेद का बंद हो जाता है। इस प्रकार स्त्रीवेद और नपुंसक वेद के उदय से क्षपकश्रेणि पर बढ़े हुए जीव के या तो स्त्रीवेद की क्षपया के अन्तिम समय में या स्त्रीवेद और नपुंसकवेद की क्षपणा के अंतिम समय में पुरुषवेद का अन्धविच्छेद हो जाता है, जिससे इस जीव के चार प्रकृतिक बंधस्थान में वेद के उदय के बिना एक प्रकृति का उदय रहते ग्यारह प्रकृतिक सत्तास्थान प्राप्त होता है तथा यह जीव पुरुषवेद और हास्यादि षटुक का क्षय एक साथ करता है। अतः इसके पाँच प्रकृतिक सत्तास्थान प्राप्त न होकर चार प्रकृतिक सत्तास्थान प्राप्त होता है। किन्तु जो जीव पुरुषवेद के उदय से क्षपकश्रेणि पर चढ़ता है, उसके छह नोकषायों के क्षय होने के समय ही पुरुषवेद का बंधविच्छेद होता है, जिससे उसके चार प्रकृतिक बंषस्थान में ग्यारह प्रकृतिक ससास्थान नहीं होता किन्तु पांच प्रकृतिकं सत्तास्थान प्राप्त होता है। इसके यह सत्तास्थान दो समय कम दो आवली काल तक रहकर, अनन्तर अन्तर्मुहूर्त काल तक चार प्रकृतिक सत्तास्थान प्राप्त होता है । 1 १ कषायप्राभूत की चूर्णि में पांच प्रकृतिक सत्तास्थान का जभ्य और उत्कृष्ट दोनों प्रकार का काल एक समय कम वो आयलो प्रमाण बतलाया है "पंच वित्तिओ के विचिरं कालादो ? जहष्णुक्कस्त्रेण दो मावलियाओ समयुगाओ ।।”
SR No.090244
Book TitleKarmagrantha Part 6
Original Sutra AuthorDevendrasuri
AuthorShreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages573
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Karma, & Religion
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy