SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 12
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
(15) This section includes the nature of the three types of *patyopama* - *uddhar*, *addha*, and *kshetra* - as well as the nature of the four types of subtle and gross *pudgala* - *dravya*, *kshetra*, *kala*, and *bhava* - and the nature of the *upashamshreni* and *kshapkasreni*, among other new topics. Thus, the main characteristic of the new *karmagranthas* written by Shri Devendrasuri, compared to the ancient *karmagranthas*, is that they contain all the topics of the ancient *karmagranthas* but are much shorter in length, and also include many new topics. **Comments on the New *Karmagranthas*** Shrimad Devendrasuri wrote his own commentaries on his new *karmagranthas*, but the commentary on the third *karmagrantha* was lost, and later another learned Acharya wrote a commentary called *Avchuri*. Shrimad Devendrasuri's commentary style is so engaging that he has discussed every line or sentence of the original text. Not only that, but he has also explained in detail the meaning of any line that required it. In addition, it is also seen that to make the explanation more clear, he has presented relevant evidence from the *Agamas*, *Niyukti*, *Bhashya*, *Nrini*, *Tika*, and *Prakarana Granthas* of the previous Acharyas, as well as quotations from other philosophies. Thus, the commentaries on the new *karmagranthas* are so detailed, well-supported, and full of knowledge of *karmatattva* that after seeing them, the curiosity to see the ancient *karmagranthas* and their commentaries is often satisfied. The language of the commentaries is simple, easy to understand, and clear.
Page Text
________________ - T ( १५ ) में उद्धार, अद्धा और क्षेत्र इन तीन प्रकार के पत्योपमों का स्वरूप द्रव्य, क्षेत्र, काल और भाव- ये चार प्रकार के सूक्ष्म और बादर पुद्गल परावर्ती का स्वरूप एवं उपशमश्रेणि तथा क्षपकश्रेणि का स्वरूप आदि नवीन विषयों का समावेश किया है। इस प्रकार प्राचीन कर्मग्रन्थों की अपेक्षा श्री देवेन्द्रसूरि विरचित नवीन कर्मग्रन्थों की मुख्य विशेषता यह है कि इन कर्मग्रन्थों में प्राचीन कर्मग्रन्थों के प्रत्येक avi विषय का समावेश होने पर भी परिमाण अत्यल्प है और उसके साथ अनेक नवीन विषयों का संग्रह किया गया है । नवीन कर्मग्रन्थों की टोकाएं श्रीमद् देवेन्द्रसूरि ने अपने नवीन कर्मग्रन्थों की स्वोपज्ञ टीकाएँ की थीं, किन्तु उनमें से तीसरे कर्मग्रन्थ की टीका नष्ट हो जाने से बाद में अन्य किसी विद्वान आचार्य ने अवचुरि नामक टीका की रचना की । श्रीमद् देवेन्द्रसूरि की टीका-शैली इतनी मनोरंजक है कि मूल गाथा के प्रत्येक पद या वाक्य का विवेचन किया गया है। इतना ही नहीं, बल्कि जिस पद का विस्तारपूर्वक अर्थ समझाने की आवश्यकता हुई, उसका उसी प्रमाण में निरूपण किया है। इसके अतिरिक्त एक विशेषता यह भी देखने में आती है कि व्याख्या को अधिक स्पष्ट करने के लिए आगम, नियुक्ति, भाष्य, नृणि, टीका और पूर्वाचार्यों के प्रकरण ग्रन्थों में से सम्बन्धित प्रमाणों तथा अन्यान्य दर्शनों के उद्धरणों को प्रस्तुत किया है । इस प्रकार नवीन कर्मग्रन्थों की टीकाएँ इतनी विशद, सप्रमाण और कर्मतत्व के ज्ञान से युक्त हैं कि इनको देखने के बाद प्राचीन कर्मग्रन्थों और उनकी टीकाओं आदि को देखने की जिज्ञासा प्रायः शान्त हो जाती है । टीकाओं की भाषा सरल, सुबोध और प्रांजल है ।
SR No.090244
Book TitleKarmagrantha Part 6
Original Sutra AuthorDevendrasuri
AuthorShreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages573
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Karma, & Religion
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy