SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 130
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिरणदत्त चरित कायर मारु मार पभोहि, गडवड़ कर समव जिम मेहु । उन्नति करि गहि अपमाण, विहडि जाहि दोसहि. न मिपारण है। अर्थ :-वे ललकार कर कपट भाव में बोले, "यह वप्पृष्ठा (असहाय) जाने न पावे, इसे हम मारेंगे। यह रत्न-निधान (रत्नाकर) है जहाँ मृत्यु रहती है । इसके जल को पार करने के लिए तुझसे किसने कहा है ?" ॥ २६१ ।। थे कायर जन मारो मारो कहने लगे । जिस प्रकार समुद्र में मेघ गर्जना करते हैं, उसी प्रकार उमड़ कर वे अप्रमाण (अपरिमित रूप में) चिल्लाने लगे । “ यह विघटित हो जाए (टुकड़े २ हो जाए) और यह जलाशय समृद्र में दिखाई न पड़े ।। २६२ ।। हुइ – हुति - मृत्यु ! [ २६४-६६५ । महिलइ मारण बोला जोइ, सो मरई चित मणुसु न होई । मारि जु पाछई मारणु कहर, सोनि बोरु मुणसाद लहद ।। फहद जिदत छुरी करि तोलि, माबहु प्रज्ज ने मारउ बोलु । - तौ न मुरणसु जौ अंसी करउ, मारि छुरी यह दिह वित्यरउ ।। अर्थ :-जो मध्य में ही गारने के लिये कहता है वह चिन्ता करके मरता है नथा (पृन:) मनुष्य नहीं होता है। पहिले मार करके जो पीछे . मारने के लिये कहता है, वही वीर मनुष्यता प्राप्त करता है। ।। २६४ ।। छुरी को दिखला कर जिनदत्त ने कहा प्रानो, मारने के बोल मत बोलो | जो ऐसा नहीं करेगा उसे छुरी मार कर दशों दिशाओं में फेंक दुगा ।।। २६५ ।।
SR No.090229
Book TitleJindutta Charit
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajsinh Kavivar, Mataprasad Gupta, Kasturchand Kasliwal
PublisherGendilal Shah Jaipur
Publication Year
Total Pages296
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy