________________
गाथा ११५ ]
अधापवत्त करणे कज्जविसेसपरूवणा
११७
विसोहीणमणुक्कट्टि लक्खणाणं तिव्व-मंददाए किंचि अणुगमं कुणमाणो सुत्तकलाव
मुत्तरं भणइ
* विसोहीए तिब्व- मंदं वत्तइस्सामो ।
$ १६. सुगममेदं पयदपरूवणाविसयं पइण्णाबक्कं ।
* अधापवत्तकरणस्स जदो पहुडि विसुद्धो तस्स पढमसमए जहरिया विसोही थोवा ।
$ १७ किं कारणं १ अधापवत्तकरणपढमसमयपाओग्गाण मसंखेजलोगमेत्तपरिणामाणं छवड्डीए समवट्ठिदाणं सव्वजहण्ण परिणामट्टाणस्सेह विवक्खियत्तादो | * विदियसमए जहरिणया विसोही अांतगुणा ।
१८. कुदो ? पढमसमयजहण्णपरिणामादो असंखेज लोग मेत्तछट्टाणि गंतूणेदिस्से विसोही समवट्ठाण दंसणा दो ।
* तदियसमए जहरिणया विसोही अनंतगुणा ।
$ १९. एत्थ वि कारणमणंतरपरूविदमेव ।
* एवमंतोमुहुत्तं जहण्णिया चेव विसोही अनंतगुणेण गच्छइ ।
चाहिए, क्योंकि उससे इसमें कोई भेद नहीं है । अब अधःप्रवृत्तकरणकी अनुकृष्टि लक्षणवाली विशुद्धियों की तीव्र- मन्दताका कुछ अनुगम करते हुए आगेके सूत्रकलापको कहते हैं* अब विशुद्धिके तीव्र- मन्दभावको बतलावेंगे ।
$ १६. प्रकृत प्ररूपणाको विषय करनेवाला यह प्रतिज्ञावाक्य सुगम है ।
** अधःप्रवृत्तकरण जीव जहाँसे लेकर विशुद्ध हुआ है उसके प्रथम समय में जघन्य विशुद्धि स्तोक है ।
$ १७. क्योंकि अधः प्रवृत्तकरणके प्रथम समयके योग्य छह वृद्धिरूप से अवस्थित असंख्यात लोकप्रमाण परिणामोंमेंसे सबसे जघन्य परिणामस्थान यहाँ पर विवक्षित है ।
* उससे दूसरे समय में जघन्य विशुद्धि अनन्तगुणी है ।
$ १८. क्योंकि प्रथम समयके जघन्य परिणाम से असंख्यात लोकप्रमाण षट्स्थान जाकर इस विशुद्धिका अवस्थान देखा जाता है ।
* उससे तीसरे समय में जघन्य विशुद्धि अनन्तगुणी है ।
$ १९. यहाँपर भी अनन्तर पूर्वका कहा हुआ ही कारण है ।
* इस प्रकार अन्तर्मुहूर्तकाल तक जघन्य विशुद्धि ही प्रति समय अनन्तगुणी अनन्तगुणी बढ़ती जाती है ।