________________
बिहार प्रदेश का जैन समाज /567
आपके तीन छोटे भाई और हैं जो आपके साथ ही व्यबसायरत हैं। श्री हेमन्तकुमार 30 वर्षीय युवा हैं । बी.एस.सी. हैं । पत्नी का नाम राजकुमारी है । वह स्वयं भी बी.ए. है। रांची विश्वविद्यालय में सन् 197) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। हेमन्त जी दो पुत्रियों एवं एक पुत्र के पिता हैं।
श्री विकासकुमार दूसरे छोटे भाई हैं । बी.कॉम. हैं । 35 वर्ष के हैं। बड़े व्यत्पन्न हैं । इन्टर में रांची वि.विद्यालय में प्रथम पोजीशन प्राप्त की तथा बी काम में रांची विश्वविधालय की परीक्षा में प्रथम रहे । आपको धर्मपत्ना श्रीमती सराज है जो गया के बालचन्द जो छाबड़ा की सुपुत्री हैं । आपके एक पुत्र एवं एक पुत्री है।
पता : रतनलाल, प्रकाशचंद,कचहरी रोड़,डाल्टनगंज (बिहार)
श्री सुरेशकुमार पांड्या
कटराथल (सीकर राज) से 85 वर्ष पूर्व आपके दादाजी सोनपाल जी यहां गया आकर | रहने लगे 1 यहां आने के पश्चात् आपके पिताजी श्री रामेश्वरलाल जी का जन्म हुआ जिनका सन् 1956 में मात्र 38 वर्ष की आयु में निधन हो गया । आपकी माताजी श्रीमती चांदकुमारी जी का अभी आशीर्वाद प्राप्त है । आपका जन्म 10 अगस्त 1947 को हुआ। हायर सैकण्डी पास की और वस्त्र व्यवसाय की ओर मुड गये। सन् 1966 में लालगोला निवासी श्री गुलाबचंद जी छाबड़ा की पुत्री श्रीमती अनूपदेवी से आपका विवाह हुआ । संतान न होने से आपने अतुलकुमार को दत्तक पुत्र बनाया।
श्री पांड्या जी विधि विधानों में भाग लेते रहते हैं । गयाजी में आयोजित इन्द्रध्वज मंडल विधान में आपने इन्द्र के पद को सुशोभित किया था। आपकी माताजी के शुद्ध खान-पान का नियम है । बह मुनियों को आहार देती रहती हैं। तीन बार दशलक्षण व्रत एवं तीन बार अष्टान्हिका व्रत के उपवास कर चुकी हैं । आपकी ओर से ईसरी पार्श्वनाथ स्टेशन पर धर्मशाला में एक कमरे का निर्माण करवाया था। आप कोल्हुआ पहाड़ विकास समिति के विगत 7 वर्षों से सेक्रेट्री हैं और उसका संतोषजनक कार्य कर रहे हैं। आप बिहार चैम्बर ऑफ कामर्स की कार्यकारिणी के सदस्य हैं।
__ आपके तीन छोटे भाई और हैं। श्री संतोषकुमार जी पांड्या 42 वर्षीय युवा कार्यकर्ता है तथा युवा सम्मेलन के प्रमुख कार्यकर्ता माने जाते हैं । आपकी पत्नी का नाम शकुन्तला है दूसरे भाई नरेन्द्रकुमार 39 वर्षीय हैं इन्दौर में लोहे के उद्योग का संचालन करते हैं। आपकी पत्नी का नाम सुशीलादेवी जैन है । तीसरे भाई बिमलकुमार जी 35 वर्षीय युवा हैं उनकी पत्नी का नाम पुष्पा है । आपकी एकमात्र बहिन मंजू है जिनका इन्दौर के श्री गिरीश सेठी से विवाह हो चुका है।
श्री सुरेश जी अति उत्साही समाजसेवी हैं । कोल्लुआ पहाड़ के विकास के लिये समर्पित हैं । आपसे एवं श्री संतोषकुमार जी से समाज को बहुत आशायें हैं।
पता: वैरायटी,शहीद रोड़,गया (बिहार)