________________
562) जैन समाज का वृहद् इतिहास
श्री विमलकुमार सेठी
__ युवा समाजसेवी श्री विमलकुमार सेठी के दादाजी श्री चम्पालाल जी करीब 125 वर्ष पूर्व दांतारामगढ(राज) से यहां आकर बस गये । वर्षों तक आप 12 गांव के जपीदार रहे। गया के प्रमुख नेता एवं बिहार केशरी की उपाधि से सम्मानित हुये । दि.जैन खण्डेलवाल महासभा के नागपुर अधिवेशन में अध्यक्ष रहे तथा ईसरी उदासोनाश्रम के ट्रस्टी रहे तथा एक बार भगवान . के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया । टिकारी (गया) में दि.जैन मंदिर की स्थापना की।
चम्पालाल जी के पुत्र श्री कन्हैयालाल जी का स्वर्गवास 87 वर्ष की आयु में सन् 1981 में हुआ तथा आपकी तीसरी पत्नी श्रीमती प्रभावती देवी का अभी आशीर्वाद प्राप्त है । श्री विमलकुपार सेठी का जन्म सन् 1947 में हुआ । मगध विश्वविद्यालय से सन 1967 में बी.एस.सी. की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा होजरी रेडीमेट का व्यवसाय करने लगे। सन् 1970 में आपका श्रीमती चन्द्रकान्ता के साथ विवाह हुआ जिनसे आपको एक पुत्र एवं दो पुत्रियों की प्राप्ति हुई।
आपकी माताजी के शुद्ध खान-पान का नियम है । मुनियों को आहार देती रहती हैं | गया दि. जैन पंचायत के वर्तमान में सेक्रेट्री हैं। महिला शिक्षालय के स्थायी ट्रस्टी जैन विद्यालय की कार्यकारिणी के सदस्य,कोल्हुआ पहाड़ विकास समिति के सदस्य,महावीर नवयुवक संघ के संस्थापक हैं । भागवान महावीर परिनिर्वाण समिति के संस्थापक सदस्य रहे ।
आपके होन बड़े भाई महावीरप्रसाद जी सेली. शिवगुमार जी सेशी एवं सलेन्द्रकुमार जी सेठी हैं। तीनों ही अपना अलग-अलग व्यवसाय करते हैं । आपके छोटे भाई श्री अशोककुमार जी 38 वर्षीय युवा हैं। पता : ]. विमल स्टोर्स, 25 के.पी.रोड़,गया
2- चम्पालाल कन्हैयालाल के.पी.रोड़,गया।
CATE
..
.
र भचरीलाल जो मेठी
प्रीमती कुसुगदेवी धप. विपलकुमार सेट
श्रीमती भापादेवी प.प भवरीलाल जी सेटो