________________
484/ जैन समाज का वृहद इतिहास श्री भंवरलाल सोनी
शान्तिप्रिय जीवन बिताने वाले श्री भंवरलाल सोनी नसीराबाद जैन समाज के अच्छे समाजसेवी हैं कांग्रेस के कर्मठ सदस्य हैं तथा कन्टोनमेन्ट बोर्ड के सन् 1966 से 69 तक सदस्य रह चुके हैं । सामाजिक कार्यों के लिये स्वयं भी रुचि लेते हैं तथा दूसरे कार्यकर्ताओं को भी । सहयोग देते हैं।
आपका सन् 1925 में जन्म हुआ। सामान्य शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आपने आढत का कार्य प्रारंभ कर दिया। आपके पिताजी श्री पांचूलाल जी का सन् 1969 में एवं माताजी फलादेवी का इसके एक वर्ष पूर्व सन 1968 में स्वर्गवास हो गया । संवत् 2000 में आपका विवाह कंचनबाई के साथ हुआ। लेकिन पत्नी भी चार पुत्र एवं पांच पुत्रियों को जन्म देकर स्वर्ग सिधार गई । वर्तमान में सोनी साहब स्वाध्याय में अधिक रुचि लेते हैं।
पता : पांचूलाल भंवालान स्टेशन रोड नगीगाद मानने श्री बाबूलाल छाबड़ा
सभी तरह के बीमाओं के अधिकृत एजेन्ट श्री बाबूलाल छाबड़ा का जन्म 15 नवम्बर 1949 को हुआ। आपने बी.कॉम.किया और सेलटेक्स इनकमटैक्स का कार्य करने लगे। आप के पिताजी, का नाम श्री भंवरलाल जी है तथा माता का नाम श्रीमती सोहनी बाई है। दोनों ही का स्वर्गवास हो गया है।
श्री छाबड़ा जी युवा समाजसेवो हैं । शान्त स्वभाव के व्यक्ति हैं । एक पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता है। पता : कार्यालय - बाबूलाल जैन एडवोकेट,नया बाजार, अजमेर
निवास - L-8, सागर विहार कॉलोनी
वैशाली नगर, अजमेर श्री बोदूलाल गंगवाल
सिद्धान्त पंथों के अध्येता एवं प्रवचन कर्ता श्री वोदूलाल जी गंगवाल कितने ही वर्षों से जैन ग्रंथों का गंभौर अध्ययन कर रहे हैं । मंगसिर सुदी 1। संवत् 1983 को आपका जन्म हुआ। मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की और फिर पावरलूम उद्योग में लग गये। सन् 1944 की 11 मार्च को आपका विवाह हुआ। आपकी धर्मपत्नी बच्छौदेवी पुत्र एवं तीन पुत्रियों की जननी है। आपके पत्रों में प्रकाशचन्द एवं निर्मल कुमार बैंक अधिकारी हैं तथा शेष चारों पत्र प्रेमचन्द. हुकमचन्दरमेशचन्द एवं सुमेरचन्द पावर लूम का कार्य करते हैं। तीनों पुत्रियों कपा, गोरा एवं रेखा का विवाह हो चुका है।