________________
372/ जैन समाज का वहद इतिहास
टोंग्या जी के चार भाई सर्व श्री गूजरमल जी,उमरावमल जी, ताराचंद जी एवं महेन्द्रकुमार जी हैं। सभी भाई स्वतंत्र व्यवसाय में लगे हुये हैं । आपकी एक मात्र बहिन शांतिदेवी है जिनका विवाह प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रूपचंद जी कटारिया देहली के साथ हुआ है।
आपके पिताश्री पंचकल्याणक प्रतिष्ठाओं में प्रमुख बोलियां लेते रहते थे । टोंग्या जी पदमपुरा तीर्थक्षेत्र कमेटी के सदस्य है तथा इसके पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं । निवाई की सभी जैन संस्थाओं से आप जुड़े हुये हैं।
पता : जीवणलाल देवेन्द्र कुमार जैन बी-12, नई धानमंडी, निवाई श्री महावीर प्रसाद जैन पल्लीवाल
अलवर निवासी श्री महावीर प्रसाद जैन कर्मठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी हैं तथा पल्लीवाल दि. जैन समाज के प्रमुख माने जाते हैं । आपका जन्म 10 जुलाई 1921 को हुआ। पैट्रिक एवं साहित्य सुधाकर पास करने के पश्चात् आप पुलिस सेवा में चले गये और अन्त में सन् 1982 में पुलिस उपनिरीक्षक के पद से सेवा निवृत्त हुये। अपने सेवाकाल में आपने एक बार 319 किग्रा. अफीम पकड़ी जो विश्व का एक रिकार्ड है। सन् 1945 में आपका विवाह श्रीमती गिरजादेवी के साथ हुआ जिनका सन 1986 में निधन हो गया। आपको एक पुत्र प्रमोदकुमार जैन एवं एक पुत्री मिथलेश जैन के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जैन साहब स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं तथ्या सन् 1942 में एवं मत् 1945 में दो बार जेल यात्रा कर चुके हैं । इस उपलक्ष में । भारत सरकार द्वारा सन् 1984-85 में लखनऊ में शाल ओढा कर एवं बैज देकर सम्मानित किया था। एक बार आपने बुंदेलखंड की पदयात्रा की थी।
आफ्ने पुलिस सेवा से संबंधित पुस्तकें लिखी हैं और उनका प्रकाशन कराया है । आपने पल्लीवाल जैन जाति के इतिहास को डा. अनिल कुमार से लिखवा कर प्रकाशित किया।
पता : 332 स्कीम नं.]। अलवर (राज)
श्री माणकचन्द छाबड़ा
सवाईमाधोपुर के श्री माणकचन्द छाबड़ा सर्राफा का व्यवसाय करते हैं। आपका जन्म फाल्गुण सुदो 2 संवत् 1981 में हुआ। सामान्य शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आप चांदी । सोने के व्यवसाय में चले गये । आपके पिताजी श्री लक्ष्मीचन्द जी का स्वर्गवास सन् 1970 में हो गया तथा इसके 4 वर्ष पूर्व पाताजी श्रीमती आनन्दी बाई की छत्रछाया उठ गई। 10 वर्ष की अवस्था में ही आपका विवाह श्रीमतों दाखा बाई के साश्य कर दिया गया । आप दो पुत्र एवं एक पुत्री के पिता हैं । ज्येष्ठ पुत्र श्री चन्द्रप्रकाश एक्सरे मशीन तथा छोटा पुत्र श्री रमेशचन्द वी कॉम. है तथा मेडिकल स्टोर चलाते हैं । पुत्री मनोरमा का विवाह हो चुका है।