SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 608
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
5.74/Go. Sa. Jivakanda 'Gatha 481-460 'Leshya' is said to be the taking of 'pravritti'. Thus, when defining the characteristics of 'leshya', only 'kṣaya' and only 'yoga' cannot be called 'leshya', but 'yoga-pravritti' influenced by 'kṣaya' is called 'leshya'. From this, one should not conclude that the 'yoga' of the 'vītarāgi' is not 'leshya', because 'yoga' is the primary element in 'leshya', not 'kṣaya', because it is a qualifier of 'yoga-pravritti'. Doubt-In the translation of the 'śaṅkā-śaya' section, what is meant by the word 'leshya'? Solution-That which stains the soul from the 'karma-skandha' is 'leshya'. Here, one should not interpret 'leshya' as 'yoga-pravritti' influenced by 'kṣaya', because accepting this interpretation would lead to the objection that 'sayogakevali' is devoid of 'leshya'. Doubt-If 'sayogakevali' is considered devoid of 'leshya', what is the harm? Solution-No, because accepting this would contradict the statement that 'sayogakevali' has 'śukla leshya'. Doubt... 'Leshya' refers to 'yoga', or 'kṣaya', or both 'yoga' and 'kṣaya'? Of these, the first two options, i.e., 'yoga' or 'kṣaya' form, cannot be considered 'leshya', because accepting that would include it in 'yogamārgaṇā' and 'kṣayamārgaṇā'. The third option cannot be accepted either, because it is similar to the first two options. Solution-Of the three options raised by the doubter, the defects mentioned in the first and second options do not arise, because 'leshya' is not considered only as 'yoga' form or only as 'kṣaya' form. Similarly, the defect mentioned in the third option does not arise, because accepting the inclusion of both 'yoga' and 'kṣaya' in one of them leads to a contradiction (two cannot be included in one). If it is said that 'leshya' should be considered in two forms so that it is included in both 'yoga' and 'kṣaya' paths, that is also not correct, because 'leshya' is considered to be the 'yoga' and 'kṣaya' obtained by oneself, rather than being the one who performs the act of 'karma-lepa'. If it is said that 'leshya' being in the form of 'yoga' and 'kṣaya' obtained by unity will include 'leshya' in both, that is also not correct, because 'leshya', which has attained a third state due to the combination of two 'dharmas' and is therefore dualistic, encounters contradiction in accepting equality with only one. Doubt-The function of 'leshya' is not found to be different from the function of 'yoga' and 'kṣaya', therefore 'leshya' cannot be considered different from both? Solution-No, because 'leshya' attains 'mithyātva', 'avīrati', etc., which are obtained by 'viparītatā', and 'yoga' and 'kṣaya' attain 'leshya-bhāva' due to contact with external objects like 'ācārya', etc., which are in the form of 'pālambana'. Therefore, only... - . . - . - 1. Bhrabala p. 1 p. 146, p. 16 p. 485, S. Si. 2/6, Ra. Va. 268; Pañcāvastikāya Gā. 116 Tīkā. 2, Dhavala Pū. 1 p. 146-150. 3. Dhavala Pū. 1 p. 386.
Page Text
________________ ५.७४/गो. सा. जीवकाण्ड 'गाथा ४८१-४६० प्रवृत्ति को लेण्या कहते है। इस प्रकार लेश्या का लक्षण करने पर केवल कषाय और केवल योग को लेश्या नहीं कह सकते हैं किन्तु कषायानुविद्ध योगप्रवृत्ति को लेश्या कहते हैं। इससे वीतरागियों के केवल योग को लेश्या नहीं कह सकते हैं, ऐसा निश्चय नहीं कर लेना चाहिए क्योंकि लेण्या में योग की प्रधानता है, कषायप्रधान नहीं है, क्योंकि वह योग-प्रवृत्ति का विशेषरण है ।' शङ्का-सया अनुवाद प्रांत लेश्यामागेणा अनुवाद में 'लेश्या' शब्द से क्या कहा गया है ? समाधान ---जो कर्मस्कन्ध से यात्मा को लिप्त करती है, वह लेश्या है । यहाँ पर 'कषाय से अनुरंजित योगप्रवृत्ति को लेश्या कहते हैं' यह अर्थ नहीं ग्रहण करना चाहिए, क्योंकि इस अर्थ को ग्रहण करने पर सयोगकेवली को लेश्यारहितपने की आपत्ति प्राप्त होती है । शङ्का–यदि सयोगकेवली को लेश्यारहित मान लिया जावे तो क्या हानि है ? समाधान-नहीं, क्योंकि ऐसा मान लेने पर सयोगकेवली के शुक्ल लेश्या होती है, इस वचन का व्याघात हो जाता है। शङ्कर ... 'लेश्या' योग को कहते हैं, अथवा कषाय को, या योग और कषाय दोनों को कहते हैं ? इनमें से आदि के दो विकल्प अर्थात् योग या कषाय रूप तो लेपया मानी नहीं जा सकती, क्योंकि वैसा मानने पर योगमार्गणा और कषायमार्गणा में ही उसका अन्तर्भाव हो जाएगा। तीसरा विकल्प भी नहीं माना जा सकता, क्योंकि वह भी प्रादि के दो विकल्पों के समान है। समाधान:-शंकाकार ने जो तीन विकल्प उठाये हैं, उनमें से पहले और दूसरे विकल्प में दिये गये दोष तो प्राप्त नहीं होते, क्योंकि लेश्या को केवल योगरूप और केवल कषाय रूप माना ही नहीं। उसी प्रकार तृतीय विकल्प में दिया गया दोष भी प्राप्त नहीं होता, क्योंकि योग और कषाय इन दोनों का किसी एक में अन्तर्भाव मान लेने पर विरोध प्राता है (दो का किसी एक में अन्तर्भाव नहीं हो सकता)। यदि कहा जाय कि लेण्या को दो रूप मान लिया जाये जिससे उसका योग और कषाय इन दोनों मार्गणाओं में अन्तर्भाव हो जाए, सो भी कहना ठीक नहीं है, क्योंकि कर्मलेपरूप एक कार्य को करने वाले होने की अपेक्षा एकपने को प्राप्त हुए योग और कषाय को लेश्या माना है। यदि कहा जाए कि एकता को प्राप्त हुए योग और कषाय रूप लेश्या होने से उन दोनों में लेश्या का अन्तर्भाव हो जाएगा, सो भी कहना ठीक नहीं है, क्योंकि दो धर्मों के संयोग से उत्पन्न हुए द्वयात्मक अतएव किसी एक तीसरी अवस्था को प्राप्त हुई लेश्या की, केवल किसी एक के साथ समानता मान लेने में विरोध पाता है। शङ्का-योग और कषाय के कार्य से भिन्न लेश्या का कार्य नहीं पाया जाता, इसलिए उन दोनों से भिन्न लेण्या नहीं मानी जा सकती ? समाधान नहीं, क्योंकि विपरीतता को प्राप्त हुए मिथ्यात्व, अविरति आदि के पालम्बनरूप प्राचार्यादि बाह्य पदार्थ के सम्पर्क से लेश्याभाव को प्राप्त हुए योग और कषायों से केवल -. . .-. . - १. भ्रबल पृ. १ पृ. १४६, पु. १६ पृ. ४८५, स. सि. २/६, रा.वा. २६८; पंचवास्तिकाय गा. ११६ टीका । २, घवल पू.१ पृ. १४६-१५० । ३. धवल पू. १ पृ. ३८६ ।
SR No.090177
Book TitleGommatsara Jivkand
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNemichandra Siddhant Chakravarti, Jawaharlal Shastri
PublisherRaghunath Jain Shodh Sansthan Jodhpur
Publication Year
Total Pages833
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, Religion, & Principle
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy