________________
सूत्र १०६२
तिर्यक् लोक : नक्षत्रों के देवता
गणितानुयोग
५६५
१४. ५०–ता पुणव्वसू णक्खत्ते कि देवयाए पण्णत्ते ?
उ०--अदितिदेवयाए पण्णत्ते, १५. ५०–ता पुस्से णक्खत्ते कि देवयाए पण्णत्ते ?
उ०बहस्सइ देवयाए पण्णत्ते, १६. ता अस्सेसा णक्खत्ते कि देवयाए पण्णत्ते? '
उ०–सप्पदेवयाए पण्णत्ते, १७. ५०–ता महा णक्खत्ते किं देवयाए पण्णत्ते ?
उ०—पिति देवयाए' पण्णत्ते, १८. ५०–ता पुव्वाफग्गुणी णक्खत्ते कि देवयाए पण्णत्ते ?
उ०-भगदेवयाए पण्णत्ते, १९. ५०–ता उत्तराफग्गुणी णक्खत्ते कि देवयाए पण्णत्ते ?
उ०-अज्जम देवयाए पण्णत्ते, २०.५०-ता हत्थे णक्खत्ते कि देवयाए पण्णत्त ?
उ०-सुविया देवयाए' पण्णते, २१. ५०–ता चित्ता णक्खत्ते कि देवयाए पण्णते ?
उ०-तटुदेवयाए पण्णत्ते, २२. ५०-ता साती णक्खत्ते कि देवयाए पण्णते? ___ उ०-वाउदेवयाए पण्णत्ते, २३. ५०–ता विसाहा णक्खत्ते कि देवयाए पण्णते?
(१४) प्र०-पुनर्वसु नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है ? उ०- अदिति देवता कहा गया है । (१५) प्र०-पुष्य नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है ? उ०-बृहस्पति देवता कहा गया है।
(१६) प्र०-अश्लेषा नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है ?
उ०-सर्प देवता कहा गया है । (१७) प्र०-मघा नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है ? उ०—पितृ देवता कहा गया है।
(१८) प्र०-पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है?
उ०-भग देवता कहा गया है।
(१६) प्र०-उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है।
उ०-अर्यमा देवता कहा गया है । (२०) प्र०-हस्त नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है ? उ०-सविता देवता कहा गया है । (२१) प्र०-चित्रा नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है ? 30-त्वष्टा देवता कहा गया है। (२२) प्र०-स्वाती नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है ? उ०-वायु देवता कहा गया है।
(२३) प्र०-विशाखा नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है ?
उ०-इन्द्राग्नि देवता कहा गया है।
(२४) प्र०-अनुराधा नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है?
उ०-मित्र देवता कहा गया है। (२५) प्र०-ज्येष्ठा नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है ? उ०- इन्द्र देवता कहा गया है । (२६) प्र०-मूल नक्षत्र का कौनसा देवता कहा गया है ? उ०-नैऋत देवता कहा गया है ।
उ०-इंदग्गीदेवयाए पण्णत्ते, २४. ५०-ता अणुराहा णक्खत्ते कि देवयाए पण्णते ?
उ०-मित्तदेवयाए पण्णते, २५. ५०–ता जेट्ठा णक्खत्ते कि देवयाए पण्णते?
उ०-इंद देवयाए पण्णत्ते, २६. ५०–ता मूले णक्खत्ते कि देवयाए पण्णत्ते?
उ०—णिरइदेवयाए' पण्णत्ते,
२ अर्यमा-अर्यम नामको देव विशेषः । ४ त्वष्टा-त्वष्ट नामको देवस्तेन त्वाष्ट्री-चित्रा इति प्रसिद्धम् ।
१ पितृनामा देव । ३ सविता-सूर्य । ५ (क) विशाखा-द्विदैवतमिति प्रसिद्धिम् । ६ नैऋतः-राक्षसस्तेनमूल, आस्रप इति प्रसिद्धम् ।