________________
४२८
लोक-प्रज्ञप्ति
___तिर्यक् लोक : ज्योतिष्क-निरूपण
सूत्र ६२४-६२६
उ०-सव्वेसु चेव दोहवेयड्ढेसु चित्तविचित्तजमगपव्वएसु उ०-(गौतम) सभी दीर्घ वैताढ्यों पर, चित्र-विचित्र यमक कंचणपव्वएसु य एत्थ णं जंभगादेवा वसहि उति,' पर्वतों पर, कंचनपर्वतों पर-जम्भकदेवों की वसति प्राप्त
-भग. स. १४, उ. ८, सु. २५, २६, २७ होती है ।
जोइसिय-निरुवणं
ज्योतिष्क-निरूपण
जोइसियाणं संखाणं सव्वण्णूपदिट्ट
ज्योतिष्कों का गणित सर्वज्ञ कथित है६२५. गाहा
६२५. गाथार्थरवि-ससि-गह-णक्खत्ता, एवइया आहिया मणुयलोए। सूर्य-चंद्र-ग्रह-नक्षत्र मनुष्य लोक में इतने कहे गये हैं, जिनके जेसि नामागोयं, न पागया पन्नवेहिति ॥ नाम गोत्रादि सामान्य व्यक्ति नहीं कह सकते हैं, अर्थात् सर्वज्ञ ही
-जीवा०प० ३, उ० २, सु० १७७ कह सकते हैं। जोइसियाणं चारविसेसेणं मणस्साणं सुह-दुक्खं- ज्योतिष्कों की विशेष गति से मनुष्यों को सुख-दुख
__ होता है६२६. गाहा
६२६. गाथार्थरयणियर-दिणयराणं, नक्खत्ताणं महग्गहाणं च ।
चन्द्र-सूर्य-नक्षत्र और ग्रहों की विशेष गति से मनुष्यों को चारविसेसेण भवे, सुह-दुक्खविही मणुस्साणं ॥ सुख-दुःख प्राप्त होता है।
-जीवा०प० ३, उ० २, सु० १७७
१ (क) जम्भकदेवों की स्थिति द्रव्यानुयोग के स्थितिप्रज्ञप्ति विभाग में देखें । (ख) ये जृम्भकदेव व्यंतरदेव हैं-यह उनकी स्थिति और स्थान से निश्चित हो जाता है और वे दृश्य देव हैं-यह भी जुम्भक
नाम से परिलक्षित हो जाता है किन्तु १६ प्रकार के व्यंतरों में ये किसके अन्तर्गत है ? व्यंतरों के ३२ इन्द्रों में से किस इन्द्र के अधीनस्थ है ? तथा शक्रेन्द्र के चार लोकपालों में से किस लोकपाल के अधीन है? ये सभी प्रश्न समाधान के की अपेक्षा रखते हैं। भग. श. ३, उ. ७ में वैश्रमणलोकपाल के अधीन वाणव्यंतरदेव माने गये हैं, पर वहाँ जम्भकदेवों का नाम निर्देश नहीं हैं। भग. श. ३, उ. ७ में यमलोकपाल के अपत्यस्थानीयदेवों में "कंदर्प" नामक देव हैं। यहाँ जम्भकदेवों का विशेषण "कंदपं" है-यदि इस विशेषण से जम्भकदेव यमलोकपाल के अधीनस्थ हो तो ठीक है ।
आगमज्ञों की परम्परागत धारणाओं के अनुसार स्पष्टीकरण आवश्यक है। २ (क) सूरिय० पा० १६, सु० १००, चंद० पा० १६, सु० १०० (ख) “रजनिकर-दिनकराणां” चन्द्रादित्यानां, नक्षत्राणां, महाग्रहाणां च “चार विशेषण" तेन तेन चारेण सुख-दुःखविधयो
मनुष्याणां, संभवंति, तथाति-द्विविधानि संति सदा मनुष्याणां कर्माणि, तद्यथा-शुभवेद्यानि, अशुभवेद्यानि च, कर्मणां च सामान्यतो विपाकहेतवः पंचः तद्यथा-१. द्रव्यं, २. क्षेत्र, ३. कालो, ४. भावो, ५. भवश्च । उक्तं च, गाहाउदय-क्खय-खओवसमोवसमा, जं च कम्मुणो भणिया । दव्वं, खेत्तं, कालं, भावं, भवं च संपप्प ।।