________________
द्वितीय श्रेणी
श्री अजयराज जी मेहता अहमदाबाद,
आप मुख्यतः बड़लू (भोपालगढ़) के निवासी हैं। आपकी धर्मपत्नी सरोजबेन भी बहुत धार्मिक भावना वाली हैं। आपका अहमदाबाद में फाइनेन्स का व्यवसाय है । आप बहुत ही नम्र, सरल एवं उदार व्यक्ति हैं। आगम अनुयोग ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं।
श्री विजयराज जी, बोहरा; अहमदाबाद
आप राणीवाल मारवाड़ के निवासी हैं। श्री बालाबक्स जी के आप सुपुत्र हैं। अहमदाबाद में आपका न्यू क्लोथ मार्केट में फाइनेन्स का बहुत बड़ा व्यापार है। अनुयोग के कार्य हेतु पूज्य गुरुदेव अहमदाबाद पधारे जब से विशेष रुचि है । आप पूज्य मरुधर केसरी जी म० के अनन्य भक्त हैं । अनुयोग ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं।
श्री वर्धमान महावीर बाल निकेतन आबू पर्वत के भी आप ट्रस्टी हैं। वर्तमान में साबरमती स्था० जैन संघ के अध्यक्ष हैं।