________________
३२
लोक-प्रज्ञप्ति
द्रव्यलोक
सूत्र ६४-६६
(४) असंखेज्जे वा भागे फुसति ।
(४) असंख्येय भागों का स्पर्श करते हैं। (५) सव्वलोगं वा फुसंति।
(५) या सम्पूर्ण लोक का स्पर्श करते हैं। नाणादव्वाइं पडुच्च नियमा सम्वलोगं फुसंति ।
नाना द्रव्यों की अपेक्षा निश्चित रूप से सम्पूर्ण
लोक का स्पर्श करते हैं। प० [२] (१-५) गम-ववहाराणं अणाणुपुव्विदव्वाइं प्र०२. (१-५) नैगम और व्यवहार नयकी अपेक्षा से लोगस्स कि संखेज्जइभागं फुसंति ? (जाव) सव्व- अनानुपूर्वी द्रव्य क्या लोक के संख्यातवें भाग का स्पर्श लोयं फुसंति ?
करते हैं ? (यावत्) सम्पूर्ण लोक का स्पर्श करते हैं ? उ० (१) एगं बच्वं पडुच्च नो संखेज्जइभागं फुसंति । उ० (१) एक द्रव्य की अपेक्षा संख्यातवें भाग का स्पर्श
नहीं करते हैं। (२) असंखेज्जइमागं फुसंति ।
(२) असंख्यातवें भाग का स्पर्श करते हैं । (३) नो संखेज्जे भागे फुसंति ।
(३) संख्येयभागों का स्पर्श नहीं करते हैं। (४) नो असंखेज्जे भागे फुसंति ।
(४) असंख्येयभागों का स्पर्श नहीं करते हैं । (५) नो सव्वलोगं फुसंति ।
(५) सम्पूर्ण लोक का स्पर्श नहीं करते हैं। नाणादव्वाइं पडुच्च नियमा सव्वलोगं फुसंति ।
नाना द्रव्यों की अपेक्षा निश्चित रूप से सम्पूर्ण
लोक का स्पर्श करते हैं। [३] एवं अवत्तव्वगदव्वाणि वि भाणियव्वाणि ।। (३) इसी प्रकार अवक्तव्य द्रव्य भी कहने चाहिए।
-अणु० सु० १०६-(१, २, ३)
६५ : प० [१] (१) णेगम-ववहाराणं आणुपुव्वोदव्वाई लोगस्स ६५ : १. प्र० (१) नैगम और व्यवहार नयकी अपेक्षा से आनुपूर्वी किं संखेज्जइभागं फुसंति?
द्रव्य क्या लोक के संख्यातवें भाग का स्पर्श
करते हैं? (२) असंखेज्जइभागं फुसंति ?
(२) असंख्यातवें भाग का स्पर्श करते हैं ? (३) संखेज्जे भागे फुसंति ?
(३) संख्येयभागों का स्पर्श करते हैं ? (४) असंखेज्जे भागे फुसंति ?
(४) असंख्येयभागों का स्पर्श करते हैं ? (५) सव्वलोग फुसंति ?
(५) या सम्पूर्ण लोक का स्पर्श करते हैं ? उ० (१) एगं दव्वं पडुच्च संखेज्जइभागं वा फुसंति । उ० (१) एक द्रव्य की अपेक्षा संख्यातवें भाग का स्पर्श करते हैं। (२) असंखेज्जइभागं वा फुसंति ।
(२) असंख्यातवें भाग का स्पर्श करते हैं । (३) संखेज्जे वा भागे फुसंति ।
(३) संख्येयभागों का स्पर्श करते हैं। (४) असंखेज्जे वा भागे फुसंति ।
(४) असंख्येयभागों का स्पर्श करते हैं। (५) देसूणं वा लोगं फुसंति ।
(५) या देशऊन लोक का स्पर्श करते हैं। नाणादब्वाइं पडुच्च नियमा फुसंति ,
नाना द्रव्यों की अपेक्षा निश्चितरूप से सम्पूर्ण
लोक का स्पर्श करते हैं। (२-३) अणाणपुव्वीदव्वाइं अवत्तव्वयदव्वाणि य जहा (२-३) अनानुपूर्वीद्रव्य और अवक्तव्यद्रव्य क्षेत्रानपूर्वी खेत्तं । नवरं-फुसणा भाणियव्वा ।
द्रव्यों के समान हैं । विशेष—यहाँ स्पर्शना कहनी चाहिए। —अणु० सु० १५३ (१-२)। संगहनयावेक्खा लोए आणुपुत्वीदव्वाईणं अत्थित्तं- संग्रह नयकी अपेक्षा से लोक में अनानपूर्वी द्रव्यादि
का अस्तित्व६६ : प० संगहस्स आणुपुव्वोदव्वाइं लोगस्स कतिभागे होज्जा? ६६ : प्र० संग्रहनयकी अपेक्षा आनुपूर्वी द्रव्य लोक के कितने भाग
में हैं ? (१) कि संखेज्जइभागे होज्जा?
(१) क्या संख्यातवें भाग में हैं ?