________________
.
द्रव्य संग्रह और बेल, आंवला और बेर में आपेक्षिक सूक्ष्मस्व है। बेल से आंवला . छोटा है तथा आंवला से बेर छोटा है । . स
प्र०-स्थौल्य किसे कहते हैं ? उसके भेद बताइये।
उ-स्थलता को स्थौल्य कहते हैं। यह भी दो प्रकार का है१-अन्त्य और २-आपेक्षिक । महास्कन्ध अन्त्य स्थौल्य है ( महास्कन्ध से बड़ा कोई पदार्थ नहीं है)। बेर, आंवला और बेल आदि में आपेक्षिक स्थौल्य है। बेर से आँवला बड़ा है तथा आँवला से बेल बड़ा है ।। 'प्र-संस्थान किसे कहते हैं ?
7०-आकृति को संस्थान कहते हैं। त्रिकोण, चतुष्कोण आदि आकार संस्थान हैं।
प्र०-भेद किसे कहते हैं ? इसके भेद बताओ।
३०-वस्तु को अलग-अलग वर्णादि करना भेद है। भेद के छः भेद है-१-उस्कर, २-चूर्ण, ३-खण्ड, ४-चूर्णिका, ५-प्रतर और ६-अणुचटन।
प्र०-उत्कर किसे कहते हैं ?
उ०-करोंत आदि से जो लकड़ो को चीरा जाता है वह उस्कर नाम का भेद है।
मा-चूर्ण भेद किसे कहते हैं ?
उ० - गेहूँ आदि का जो सत्तू और कनक ( दलिया) आदि बनता है वह पूर्ण भेद है।
प्रा-खण्ड भेद बताइये।
उ.-घट आदि के जो कपाल और शर्करा आदि टुकड़े होते हैं यह खण्ड भेद है।
प्रा-चूणिका भेद बताइये ।
३०-उड़द और मूंग आदि का जो खण्ड किया जाता है वह चणिका भेद है। प्रक-प्रतर भेद बताइये।
.-मेघ के जो अलग-अलग पटल आदि होते हैं वह प्रतर नाम का भेद है।
प्र०-अणुचटन भेद बताइये?
उ०-तपाये हुए लोहे के गोले आदि को धन आदि से पोटने पर जो कुलंगे निकलते हैं वह अणुचटन नाम का भेद है ।